HomeDaily News‘मौत का सामना करना पड़ा’, भाई के निधन के बाद शूटिंग के...

‘मौत का सामना करना पड़ा’, भाई के निधन के बाद शूटिंग के दौरान निक्की तंबोली की स्थिति कुछ ऐसी थी।

निक्की तंबोली टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जो कई शोज, सीरीज से लेकर सीरियल में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ और करियर के बारे में कई खुलासे किए। साथ ही यह भी बताया कि उनके परिवार को कितने बुरे दिन देखने पड़े हैं। उन्होंने याद किया कि ‘बिग बॉस 14’ में आने के बाद उन्हें कोविड-19 का पता चला था और उन्होंने अपने परिवार से दूसरे घर में रहने के लिए कहा था क्योंकि वो नहीं चाहती थी कि किसी को कुछ भी हो। निक्की ने बताया कि उनके भाई को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 11 में जाने के दो दिन पहले अपने भाई को खो दिया था।

जब निक्की तंबोली पर टूटा था दुखों का पहाड़

पिंकविला के शो बिहाइंड द सक्सेस में नजर आईं, जहां उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने सफर पर चर्चा की और अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई किस्से शेयर किए। निक्की तंबोली ने ‘बिग बॉस 14’ के घर में बिताए सबसे मुश्किल दौर को याद किया और बताया कि उनके भाई की हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी और घुटने की सर्जरी हुई थी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन कठिनाइयों के बावजूद, वह अपनी समस्याओं से ऊपर उठ गई हैं और इंडस्ट्री में एक सफल करियर बनाया है। निक्की ने बताया कि अपने परिवार के प्यार की वजह से वह इन समस्याओं से उबर पाईं। निक्की ने अपने भाई के निधन के दो दिन बाद ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ का हिस्सा बनी थी। उस वक्त को याद करते हुए कहा कि अगर वह नहीं जाती तो वह वहीं रुक जाती और खूब रोती, जिसकी वजह से उसके माता-पिता भी दुखी हो जाते।

एक्ट्रेस का मौत से हुआ सामना

निक्की का मानना ​​है कि अगर उनका भाई अभी जिंदा होता, तो वह उन्हें शो में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करता। उन्होंने कहा कि अगर वो शो में भाग न लेती तो वह डिप्रेशन में जा सकती थीं, उन्होंने बताया कि स्टंट-आधारित शो की शूटिंग के दौरान वह अक्सर रोती थीं। जब उन पर ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में स्टंट न करने का आरोप लगाया जाता था। इस पर उन्होंने कहा, ‘मुझे खौफनाक जीवों से बहुत डर लगता है और मैं उनके आस-पास डरा हुआ महसूस करती हूं जो सामान्य है। लेकिन, जब मुझे अंडरवाटर स्टंट दिए गए, तो मुझे मेरी मौत दिखाई दे रही थी। मुझे लगा मैं मर रही हूं और मेरे मॉम-डैड को कौन बचाएगा।’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments