- तीन मौतों के जिम्मेदार युवक को अझुवा चौकी इंचार्ज विजेन्द्र सिंह ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
- ससुराल की प्रताड़ना से त्रस्त होकर मां ने दो बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर किया था आत्महत्या
कौशाम्बी: सैनी कोतवाली के अझुवा पुलिस चौकी अंतर्गत भैरव बाबा देव स्थान के पास हावड़ा दिल्ली रेल लाइन पर 31 दिसंबर को दिन में एक महिला ने दो बच्चों के साथ कटकर आत्महत्या कर लिया था मामले में महिला की पहचान मीना देवी पत्नी लवकुश और उसकी दो बेटियों अनुष्का अंजली निवासी नौढिया थाना कड़ा धाम के रूप में हुई थी मामले में मृतक महिला की माता सुनीता देवी पत्नी धनराज निवासी लक्क्षीपुर थाना मंझनपुर ने पुलिस को तहरीर देकर मीना के पति लवकुश और सास पर प्रताड़ित मारपीट करने का आरोप लगाया था मृतक महिला मीना देवी की माता सुनीता देवी का कहना था कि सास और पति की प्रताड़ना से त्रस्त होकर मीना देवी ने अपने दो बच्चे अंजलि अनुष्का के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लिया है, मीना और उसके दो बच्चों को आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने की तहरीर मिलने पर सैनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी फरार चल रहा था।
सैनी कोतवाली के अझुवा पुलिस चौकी इंचार्ज विजेंद्र सिंह ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी लवकुश पुत्र पीतांबर लाल निवासी नौढिया थाना कड़ा धाम को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।