HomeDaily Newsआयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता हीरालाल ने समस्त अधिकारियों से सहकारिता विभाग को...

आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता हीरालाल ने समस्त अधिकारियों से सहकारिता विभाग को नम्बर-वन बनाने के लिए की अपील: बोले- सामूहिक प्रयास, मेहनत, लगन से हम सब मिलकर विभाग को ऊंचाईयों तक पहुंचा सकते हैं

आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता हीरालाल ने समस्त अधिकारियों से सहकारिता विभाग को नम्बर-वन बनाने के लिए की अपील: बोले- सामूहिक प्रयास, मेहनत, लगन से हम सब मिलकर विभाग को ऊंचाईयों तक पहुंचा सकते हैं

लखनऊ : 15 मई 2025: आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता हीरालाल ने आज लखनऊ मण्डल की समीक्षा आयुक्त एवं निबन्धक के सभागार में की। जिसमें संयुक्त निबन्धक, सहायक निबन्धक, सचिव जिला सहकारी बैंक, अपर जिला सहकारी अधिकारी, क्षेत्रीय प्रबन्धक पीसीएफ/पीसीयू/यूपीएसएस के अधिकारी उपस्थित रहे। आयुक्त ने जिले से आये सहायक निबन्धकों से अपने एक महीने के कार्यकाल में भेजे गये दिशा-निर्देशों परिपत्रों के कार्यवाही के सम्बन्ध में बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सहकारिता विभाग में परिवर्तन दिखाई देगा तथा सहकारिता विभाग प्रगति की राह पर चलकर देश में नम्बर-वन प्रदेश बनेगा।

आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता हीरालाल ने समस्त अधिकारियों से सहकारिता विभाग को नम्बर-वन बनाने के लिए की अपील: बोले- सामूहिक प्रयास, मेहनत, लगन से हम सब मिलकर विभाग को ऊंचाईयों तक पहुंचा सकते हैं
आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता हीरालाल ने समस्त अधिकारियों से सहकारिता विभाग को नम्बर-वन बनाने के लिए की अपील: बोले- सामूहिक प्रयास, मेहनत, लगन से हम सब मिलकर विभाग को ऊंचाईयों तक पहुंचा सकते हैं

आयुक्त एवं निबन्धक ने बैठक में आये सहायक निबन्धक, अपर जिला सहकारी अधिकारी से उनका परिचय प्राप्त की। उन्होंने समस्त अधिकारियों से सहकारिता विभाग को नम्बर-वन बनाने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास मेहनत लगन से हम सब मिलकर विभाग को ऊंचाईयों तक पहुंचा सकते हैं। सहकारिता विभाग को ऊंचाईयों तक ले जाने के लिए दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होंने सहकारिता का मूल मंत्र बताया कि नियत साफ है तो रास्ते मिल ही जाते हैं। उन्होंने सहकार से समृद्धि, आडिट व अन्य कार्यों को 20 मई तक करने के निर्देश दिये। उन्होंने ब्रांच मैनेजर सहायक निबन्धकों को एक-एक समिति को गोद लेने के निर्देश दिये। कॉमन सर्विस सेन्टर में 31 मई तक बिजली बिल जमा करवाने को प्राथमिकता दी।

उन्होंने इसी प्रकार मूल्य समर्थन योजना, भण्डारण योजना, जनऔषधि केन्द्र, एफपीओ, पीएम सम्मान निधि योजना, आहरण वितरण, धान एवं गेहूं खरीद भुगतान की स्थिति, बैंकिंग योजना, लखनऊ में रिकवरी की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। आयुक्त निबन्धक ने निर्देश दिये कि 10 लाख लिमिट वाली समितियों पर खाद अभी से भेज दी जाये। दलहन-तिलहन की खरीद को पूरे प्रदेश में बढ़ाया जाय। नैनो यूरिया, नैनो डीएपी पर भी चर्चा की। उन्होंने मध्यस्थवाद को जीरो करने का अभियान चलाकर निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो भी वाद न्यायालय में लम्बित हैं उनका शीघ्र निस्तारण कराकर विभागीय वादों को खत्म किया जाय। सहकारिता विभाग की कार्यवाही जो प्रचलित हैं उनका शीघ्र निस्तारण किया जाए। उन्होंने वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। जहां पर वृक्ष लग चुके हैं उनको कैसे बचाया जाय इस पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई। उन्होंने पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओं अभियान पर विशेष जोर दिया।

आयुक्त ने आये हुये समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि 10 प्रगतिशील किसानों से सम्पर्क किया जाय। चरित्र प्रविष्ट सम्बन्धी ‘क’ ‘ख’ ‘ग’ संवर्ग को मानव सम्पदा पोर्टल पर अपडेट करने को कहा। गेंहूं क्रय नीति पालन पर जोर दिया। राज्य ग्रामीण विकास संस्थान में क्रमवार ट्रेनिंग करवाने हेतु प्रोत्साहित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments