
- ‘आपका विधायक आपके द्वार’ का 124वां जनसुनवाई शिविर भटगाँव, बादेखेड़ा में सम्पन्न
- सड़क, नाली, बिजली, आवास और आयुष्मान से जुड़ी समस्याएं सुनी गईं
- ‘गांव की शान’ योजना के तहत 4 मेधावी विद्यार्थियों को साइकिल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान
- समाजसेवियों को अंग वस्त्र भेंटकर मिला मान
- तारा शक्ति रसोई से निःशुल्क व स्वच्छ भोजन की व्यवस्था
- शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति और समाधान की पहल

लखनऊ/सरोजनीनगर: सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे लोकप्रिय जनसंपर्क अभियान ‘आपका विधायक आपके द्वार’ के 124वें साप्ताहिक जनसुनवाई शिविर का आयोजन रविवार को ग्राम पंचायत भटगांव, मजरा बादेखेड़ा में किया गया।
यह जनसुनवाई कार्यक्रम विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की जनसेवा प्रतिबद्धता और विकासपरक दृष्टिकोण का जीवंत उदाहरण बन चुका है, जहां हर वर्ग की समस्याएं सुनी जा रही हैं और मौके पर समाधान सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
शिविर के दौरान ग्रामीणों ने सड़क, नाली, बिजली, पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत कार्ड और पेंशन जैसी महत्वपूर्ण जनसुविधाओं से जुड़ी समस्याएं रखीं, जिन पर विधायक की टीम ने अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। संवाद के इस सहज मंच पर ग्रामीणों ने खुलकर अपनी बात रखी।
‘गांव की शान’ योजना: मेधावी छात्रों को मिला सम्मान

शिक्षा को प्रोत्साहन देने और ग्रामीण प्रतिभाओं को सम्मानित करने की विधायक की अभिनव पहल ‘गांव की शान’ के अंतर्गत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार मेधावी विद्यार्थियों को साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान पाने वाले छात्र-छात्राएं:
- प्रियांशी – हाईस्कूल (78%)
- रिषभ – हाईस्कूल (75.5%)
- उदित – इंटरमीडिएट (77%)
- रचना – इंटरमीडिएट (65%)
समाजसेवियों को अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित

शिविर में गांव के सक्रिय समाजसेवियों और सम्मानित व्यक्तियों को अंगवस्त्र देकर विधायक द्वारा सम्मानित किया गया, जिससे स्थानीय स्तर पर सेवा करने वालों का मनोबल और बढ़ा।
तारा शक्ति रसोई में मिला निःशुल्क, शुद्ध और पौष्टिक भोजन
शिविर स्थल पर आए सभी ग्रामीणों के लिए “तारा शक्ति निःशुल्क रसोई” के माध्यम से गर्म, ताजा और स्वच्छ भोजन की व्यवस्था की गई, जिससे जनसेवा का यह शिविर सेवा, सम्मान और स्नेह का संपूर्ण संगम बन गया।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी
शिविर में मंडल अध्यक्ष विवेक राजपूत, शक्ति केंद्र संयोजक सूरज सिंह, गंगाराम भारती, बूथ अध्यक्ष रोहन रावत, दीपक कुमार, प्यारे साहू, पुष्पा रावत, परमेश्वर प्रजापति, सिद्धनाथ सिंह, राम सहाय रावत, सुभाष सिंह, छाया सैनी, रागिनी पाल, सुषमा, सज्जन लाल सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का वक्तव्य
सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र में लगातार बीते 124 सप्ताहों लगातार आयोजित से हो रहे आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के संबंध में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा — “यह अभियान मेरा दायित्व नहीं, बल्कि मेरा संकल्प है। हम हर नागरिक की समस्या को सुनते हैं, समझते हैं और समाधान सुनिश्चित करते हैं। ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम भविष्य में भी सतत जारी रहेगा, जब तक अंतिम व्यक्ति तक सेवा न पहुंच जाए।”