HomeSportsWTC Final Live Streaming Details:  कब, कहां और कैसे देखें मुकाबला, जानिए...

WTC Final Live Streaming Details:  कब, कहां और कैसे देखें मुकाबला, जानिए एक क्लिक में पूरी जानकारी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताबी मुकाबला 11 जून से खेला जाएगा. जहां ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें काफी मजबूत हैं. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. यह मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाएगा. यहां जानिए इस मैच को भारत में कब, कहां और कैसे देख सकते हैं आप.

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका इससे पहले टेस्ट में 101 बार भिड़ चुके हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा साउथ अफ्रीका पर भारी रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 101 मैचों में 54 मुकाबले जीते हैं. वहीं साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 26 मैच जीते हैं, जबकि 21 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

कितने बजे से शुरू होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला भारतीय समयानुसार 3:30 बजे से शुरू होगा. इससे आधे घंटे पहले 3 बजे टॉस होगा.

कहां और कैसे देखें फाइनल मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला टीवी और मोबाइल एप पर देखा जा सकता है. टीवी पर इस मैच का टेलिकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगी. वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप पर होगी.

डिफेंडिंग चैपियन है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियन टीम इस बार अपना खिताब डिफेंड करने मैदान में उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2023 में भारतीय टीम को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था. उस समय भी ऑस्ट्रेलियन टीम के कप्तान पैट कमिंस ही थे.

साउथ अफ्रीका को 27 साल से है आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार

साउथ अफ्रीका को पिछले 27 साल से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार है. साउथ अफ्रीका ने आखिरा बार साल 1998 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है. साउथ अफ्रीका ने इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में शानदार प्रदर्शन किया है. साउथ अफ्रीका के फैंस को उम्मीद होगी कि वो टेंबा बवुमा की कप्तानी में इस 27 साल के सूखे को इस बार खत्म करेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments