विराट कोहली ग्राउंड पर हमेशा एक्टिव रहते हैं, चाहे वह अग्रेशन हो या फिर कूल अंदाज. उनकी टीम आरसीबी IPL 2025 के फाइनल में पहुंच गई है. टीम ने गुरुवार को खेले गए क्वालीफ़ायर-1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया. कोहली का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमे वह बॉलीवुड गाने ‘अंखियों से गोली मारे’ गाने पर डांस कर रहे हैं.
रजत ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा, इस फैसले को आरसीबी के गेंदबाजों ने सही साबित किया. पॉवरप्ले के अंदर 38 रनों पर 4 विकेट गंवाने के बाद पंजाब इसे उबर नहीं पाई. पूरी टीम 101 रनों पर ढेर हो गई. इस दौरान विराट कोहली फील्डिंग सेट कर रहे थे, गेंदबाज को बता रहे थे कि कहां गेंद डालनी है. कई बार देखा गया कि कोहली के बताने के बाद ही विकेट भी मिला. ऐसा लग रहा था कि कोहली इस मैच में कप्तान हो.
101 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली बल्ले से कुछ ख़ास नहीं कर पाए, वह 12 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मैच जीतने में कोई कठिनाई नहीं आई. फिल साल्ट की 56 रनों की नाबाद पारी के सहारे आरसीबी ने लक्ष्य को 10 ओवरों में पूरा कर 8 विकेट से जीत दर्ज की.
विराट कोहली का डांस वीडियो वायरल
विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह मैदान पर गोविंदा और रवीना टंडन के गाने ‘अंखियों से गोली मारे’ गाने पर नाच रहे हैं. डीजे ने ब्रेक के दौरान ये गाना बजाया तो कोहली खुद को रोक नहीं पाए और डांस करने लगे. ये वीडियो आरसीबी के लीग स्टेज के आखिरी मैच का है, जिसमें उसने लखनऊ को 6 विकेट से हराया था. इस मैच को जीतकर ही आरसीबी ने टॉप 2 में अपनी जगह पक्की की थी.
ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हैं विराट कोहली
कोहली की बात करें उन्होंने आईपीएल 2025 में खेले 14 मैचों में 55.81 की एवरेज से 614 रन बनाए हैं. वह ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हैं, इसके लिए उन्हें फाइनल में शतकीय पारी खेलनी होगी. जिस फॉर्म में कोहली हैं, उससे ऐसा मुश्किल नहीं लग रहा कि फाइनल में उनके बल्ले से बड़ी पारी आए.