
- लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने UPSC परीक्षा में टॉप किया
- अनिमेष प्रधान को दूसरा, दोनुरु अनन्या रेड्डी को तीसरा स्थान
- पीके सिद्धार्थ रामकुमार को UPSC परीक्षा में चौथा स्थान
- UPSC-2023 परीक्षा में 1016 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
- लखनऊ के आईआईएम रोड स्थित एल्डिको सिटी में है निवास
- वर्तमान में हैदराबाद में ट्रेनी आईपीएस हैं आदित्य श्रीवास्तव

लखनऊ: यूपीएससी-2023 का परिणाम मंगलवार को जारी हुआ। जिसके बाद मेधावियों व उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने UPSC परीक्षा में टॉप किया तो वहीं अनिमेष प्रधान को दूसरा, दोनुरु अनन्या रेड्डी को तीसरा, पीके सिद्धार्थ रामकुमार को यूपीएससी की परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त हुआ। UPSC-2023 परीक्षा में कुल 1016 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

यूपीएससी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव की बात करें तो वो उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में आईआईएम रोड के एल्डिको सिटी में रहते हैं और वर्तमान समय में पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग आईपीएस के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में एएओ के पद पर कार्यरत हैं, जबकि एक छोटी बहन नई दिल्ली से सिविल परीक्षा की तैयारी कर रही है।

आदित्य की माँ आभा श्रीवास्तव सामान्य घरेलू महिला है, आदित्य का बचपन लखनऊ के मवैया इलाके में बीता और शुरुआती पढ़ाई सीएमएस अलीगंज में हुई, 12वीं पास करने के बाद आदित्य ने आईआईटी कानपुर से बीटेक किया और कुछ दिनों के लिए निजी कंपनियों में नौकरी करने के बाद आईपीएस और अब आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण की।