UP: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण की 8 सीटों के लिए आज से नामांकन
- यूपी के 8 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज से होगा नामांकन
- प्रथम चरण में निर्वाचन के लिए 19 अप्रैल को मतदान
- नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से 3 बजे के मध्य होगी
- सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर में होगा नामांकन
- नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत में कल से नामांकन
- 8 लोकसभा सीटों में 7 सामान्य,1 सीट SC आरक्षित है
- पहले चरण के नामांकन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च
- नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च, 30 मार्च को नाम वापसी
- प्रथम चरण के 8 लोकसभा क्षेत्रों में 1.43 करोड़ मतदाता
- 76.23 लाख पुरूष, 67.14 लाख महिला,824 थर्ड जेन्डर
- कुल 7693 मतदान केन्द्र तथा 14842 मतदेय स्थल बने
- चुनाव में व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख निर्धारित
- RO-ARO कार्यालय में 5 लोगों को ही प्रवेश को अनुमति
- RO कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में 3 वाहनों को अनुमति