HomeDaily NewsUkraine Drone Attack in Russia:4 एयरबेस, 40 एयरक्राफ्ट… यूक्रेन के ‘ऑपरेशन स्पाइडरवेब’...

Ukraine Drone Attack in Russia:4 एयरबेस, 40 एयरक्राफ्ट… यूक्रेन के ‘ऑपरेशन स्पाइडरवेब’ ने रूस को पहुंचाया 200 करोड़ डॉलर का झटका

पिछले तीन साल से ज्यादा समय से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध ने एक नया मोड़ लिया है. यूक्रेन ने रूस में अब तक के सबसे बड़े ड्रोन हमले को अंजाम दिया है. यूक्रेन ने यह ड्रोन हमला रूस के साइबेरिया में एक एयरबेस पर किया, जिसमें 40 से ज्यादा रूसी विमानों को निशाना बनाने का दावा किया. रूसी सैन्य अड्डे पर तैनात विमानों पर ड्रोन अटैक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे वीडियो में हवाई पट्टी पर खड़े विमानों को आग की लपटों और धुएं के उठते हुए गुबार को देखा जा सकता है. वहीं, सोशल मीडिया पर हमले के वायरल हो रहे एक वीडियो में उड़ता हुआ ड्रोन भी नजर आया, जिससे थोड़ा आगे भयानक आग और धुआं भी नजर आया.

यूक्रेन ने रूस के 4 रणनीतिक हवाई अड्डों पर किए ड्रोन हमले

यूक्रेनी पब्लिकेशन Pravda के मुताबिक, यूक्रेन ने Pavutyna यानी ऑपरेशन स्पाइडरवेब के नाम से रूस के अंदर एक स्पेशल ऑपरेशन शुरू किया है. यूक्रेन ने यह हमला रूस की लंबी दूरी की मारक क्षमता को प्रभावित करने के लिए किया.

यूक्रेन ने रूस के इन 4 एयरबेस पर किया ड्रोन हमला

यूक्रेन ने रूस के चार रणनीतिक एविएशन एयरबेस पर तैनात 40 बॉम्बर एयरक्राफ्ट्स को अपने निशाना बनाया. यूक्रेन ने अपनी सीमा के से 4700 किमी दूर स्थित रूस के बेलाया एयरबेस, 2000 किमी दूर ओलेन्या, 700 किमी दूर स्थित ड्यागिलेवो और 900 किलोमीटर दूर स्थित ल्वानोवो एयरबेस पर ड्रोन हमला किया.

यूक्रेन का ऑपरेशन स्पाइडरवेब

यूक्रेन ने रूस में किए गए इस ड्रोन हमले को ऑपरेशन स्पाइडरवेब नाम दिया है. जिसमें रूस का टीयू-95 और टीयू-22एम3 बॉम्बर्स एयरक्राफ्ट के साथ कम से कम एख ए-50 हवाई अर्ली वॉर्निंग एयरक्राफ्ट भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन ने जिन रूसी विमानों पर ड्रोन हमले किए, उनकी कीमत करीब 2 बिलियन डॉलर (करीब 200 करोड़ डॉलर) थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments