
- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा
- मुख्तार अंसारी की मौत की जांच की मांग
लखनऊ: सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की है। अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में जांच कीमांग की है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि सरकार जिस रास्ते को अपना रही है, वो गैरकानूनी है। यूपी में कानून व्यवस्था का शून्य काल है। मौजूदा सरकार को सत्ता में बने रहने का हक नहीं है। जीवन की रक्षा करना सरकार का पहला दायित्व होता है। ऐसे में न्यायिक प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठ जाएगा। ऐसे सभी संदिग्ध मौत मामलों की जांच सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में होनी चाहिए क्योंकि जिस तरह से सरकार न्यायिक प्रक्रिया को दरकिनार कर जिस तरह दूसरे रास्ते अपनाती है वो पूरी तरह गैर कानूनी है।