HomeDaily NewsTravel Tips: दिल्ली में इस जगह पर मिले नैनीताल जैसा सुकून, बोट...

Travel Tips: दिल्ली में इस जगह पर मिले नैनीताल जैसा सुकून, बोट राइडिंग का आनंद उठाएं

 भागदौड़ भारी जिंदगी मे लोगों के पास एक पल की सांस लेना का समय भी नहीं है। सभी लोग अपने काम में इतने व्यस्त है कि खुद के लिए समय भी निकाल नहीं पाते है। लाइफ के बोझ से थक जाने के बाद लोगों को हमेशा सुकून की तलाश रहती है। ऐसे में लोग पहाड़ों की तरफ रुख करते हैं, वहां पर बोटिंग राइड का मजा लेते हैं। अगर आप भी ट्रिप प्लान करने के लिए नैनीताल, भीमताल और मसूरी जैसी जगहों को एक्सप्लोर करना चाहता हैं तो इसके लिए आपको लंबी छुट्टियां चाहिए, जो कि मिलना मुश्किल है। होटल और खर्चे का झंझट भी होता है। यदि आप दिल्ली के रहने वाले हैं और आप सुकून की तलाश में हैं, तो आप वीक डे पर दिल्ली के ऐतिहासिक पुराने किले को एक्सप्लोर कर सकते हैं। क्योंकि वीकेंड पर यहां पर काफी भीड रहती है।  अब आप यहां पर बोट राइडिंग के मजा ले सकते हैं।

पुराना किला में बोटिंग राइड फिर से शुरु हुई

पुराना किला में पहले बोटिंग की सुविधाएं बंद कर दी थी, अब यह फिर से शुरु हो चुकी है। यहां पर आपको हरियाली और साफ पानी देखने को मिलेगा। झील को देखकर आपको नैनीताल की याद आ जाएगी। अब यहां पर कपल्स से लेकर फैमिली और बच्चे हर कोई बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

बोटिंग टाइम और टिकट की कीमत

पुराना किला में बोटिंग करने के लिए समय सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक है। दो लोगों की बोटिंग के लिए आपको 50 से 100 रुपये देने होंगे। रो बोटिंग के लिए आपको 100 रुपये से 200 रुपये देने हैं। टिकट आपको पुराने किले के मुख्य द्वार पर खरीदने होगी।

पिकनिक मना सकते हैं

पुराना किले के अंदर सुंदर हरियाली है जिसे देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। यहां पर फैमिली और बच्चों के साथ बढ़िया एक्टिविटी कर सकते हैं। चादर बिछाकर यहां पर मस्त पिकनिक कर सकते हैं। झील के किनारे घर का बना टेस्टी फूड और स्नैक्स का मजा ले सकते हैं। सुंदर दृश्यों के आप फोटो ले सकते हैं। इसके साथ ही आप यहां पर कुंभ मेले का इतिहास और म्यूजियम भी देख सकते हैं। आप यहां पर पहुंचने के लिए मेट्रो से जा सकते हैं। नियर मेट्रो स्टेशन सुप्रीम कोर्ट है। अगर आपको मेट्रो से समझ नहीं आ रहा है तो आप कैब या ऑटो बुक करके भी जा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments