एशिया कप 2025 में रविवार को भारतीय टीम ने जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, जबकि सलमान अली आगा समेत सभी पाकिस्तानी प्लेयर्स ग्राउंड पर इंतजार कर रहे थे. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार था, जब दोनों टीमें आपस में खेल रही थी. इससे पहले टॉस के समय भी सूर्यकुमार यादव ने सलमान अली से हाथ नहीं मिलाया था. सलमान मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन में भी नहीं आए, इसको लेकर कोच माइक हेसन ने बड़ा बयान दिया और इसका कारण बताया.
पहलगाम हमले के बाद से पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है, इसी वजह से मैच का विरोध भी हो रहा था. लेकिन मल्टीटीम टूर्नामेंट होने के चलते भारत को पाकिस्तान के साथ खेलना पड़ा. भारतीय खिलाड़ियों ने भी सोच लिया था कि उस देश के साथ खेल भावना नहीं दिखानी, जो भारत में आतंकवाद फैलाता है. इसी कारण से भारतीय खिलाड़ियों ने मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. इसके बाद सलमान अली आगा प्रेजेंटेशन में नहीं आए.
हम हाथ मिलाना चाहते थे- माइक हेसन
पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन ने भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हाथ नहीं मिलाए जाने को निराशाजनक बताया और कहा कि हम उनसे हाथ हाथ मिलाना चाहते थे. हेसन ने कहा, “हम खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम से हाथ मिलना चाहते थे, हमें निराशा हुई कि हमारे विरोधी टीम (भारतीय टीम) ने ऐसा नहीं किया, हम वहाँ हाथ मिलाने गए थे लेकिन वे पहले ही ड्रेसिंग रूम में जा चुके थे. यह मैच खत्म होने का निराशाजनक तरीका था, हम हाथ मिलाने के लिए इच्छुक थे”
सलमान अली आगा के प्रेजेंटेशन में नहीं जाने का कारण
मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा प्रेजेंटेशन में नहीं गए. कोच ने इस पर बताया कि ये इसी कारण से था क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. हसन ने कहा, “मुझे लगता है कि यह बस उसी घटना का असर है कि, आप जानते हैं, हम मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ियों से हाथ मिलाना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और, आप जानते हैं, बात वहीं खत्म हो गई.”