बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 154 रन बनाए हैं. यह बांग्लादेश के लिए एशिया कप में करो या मरो का मैच है. इस पारी के पहले 10 ओवरों में बांग्लादेश हावी रही, लेकिन ड्रिंक्स ब्रेक के बाद अफगानिस्तान टीम के गेंदबाज पूरी तरह हावी हो गए. बांग्लादेश टीम अंतिम 10 ओवरों में सिर्फ 67 रन बना पाई. अफगान टीम के लिए राशिद खान और नूर अहमद ने दो-दो विकेट लिए.
धुआंधार शुरुआत के बाद निकला दम
इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया था. सलामी बल्लेबाज सैफ हसन ने 30 रन तो बनाए, लेकिन उनका धीमा स्ट्राइक रेट आगे चलकर टीम पर भारी पड़ा. तंजीद हसन टीम के टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 31 गेंद में 52 रन बनाए. जब तक तंजीद हसन खेलते रहे, तब तक बल्लेबाजी रन-रेट करीब 9 का रहा था.
बांग्लादेश पहले 10 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 87 रन बना चुकी थी. कप्तान लिटन दास ने सिर्फ 9 रन बनाए, जबकि तंजीद हसन 52 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जैसे बांग्लादेश के रन रेट पर ब्रेक ही लग गई थी. आखिरी 10 में सिर्फ एक ओवर ऐसा आया, जिसमें 10 या उससे ज्यादा रन आए हों.
87 रन पर एक विकेट से देखते ही देखते बांग्लादेश टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 139 रन हो गया था. अंतिम 2 ओवरों में जाकिर अली ने 12 रन और दूसरे छोर से नुरुल हसन ने 6 गेंद में 12 रन की कैमियो पारी खेल बांग्लादेश का स्कोर 150 के पार पहुंचाया.
विशेष रूप से नूर अहमद, कप्तान राशिद खान और अजमतुल्लाह उमरजई ने बांग्लादेश के रन रेट पर लगाम कसने का काम किया. नूर अहमद का इकॉनमी रेट 6 से भी कम का रहा और उन्होंने 2 बहुमूल्य विकेट भी चटकाए. वहीं उमरजई ने 6.30 और राशिद खान ने सिर्फ 6.50 के इकॉनमी रेट से रन दिए.