HomeSportsSports News:एमएस धोनी को BCCI से कितनी पेंशन मिलती है? जानें हर...

Sports News:एमएस धोनी को BCCI से कितनी पेंशन मिलती है? जानें हर महीने उनके खाते में कितनी रकम आती है

एमएस धोनी ने साल 2020 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को विराम दे दिया था. वो उसके बाद सिर्फ IPL में खेलते हुए नजर आते हैं, जहां 2025 सीजन में खेलने के CSK ने उन्हें 4 करोड़ रुपये की सैलरी दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी की नेट वर्थ (MS Dhoni Net Worth) 1000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. उनकी कमाई के कई सारे जरिये हैं, लेकिन रिटायर हो चुके क्रिकेटरों को BCCI पेंशन देता है. तो क्या धोनी को भी इस पेंशन का लाभ मिलता है?

क्या एमएस धोनी को मिलती है पेंशन?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साल 2022 में पेंशन स्कीम में बदलाव किए थे, जिसके तहत रिटायर हो चुके खिलाड़ियों को मिलने वाली पेंशन की रकम को बढ़ाया गया था. यह पेंशन कई पहलुओं को ध्यान में रखकर दी जाती है, जिनमें करियर की लंबाई भी एक होती है. पूर्व फर्स्ट-क्लास खिलाड़ियों को प्रतिमाह 30 हजार रुपये की पेंशन मिलती है. वहीं पूर्व टेस्ट खिलाड़ियों को 60 हजार रुपये की पेंशन मिलती है. चूंकि एमएस धोनी ने भारत के लिए 25 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं, करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. इसलिए उन्हें प्रतिमाह 70,000 रुपये की पेंशन मिलती है.

महिला क्रिकेटरों को भी पेंशन मिलती है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुकीं भारतीय खिलाड़ियों को 52,500 रुपये की पेंशन मिलती है. वहीं फर्स्ट-क्लास क्रिकेट की पूर्व खियालड़ियों को 45,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलती है.

एमएस धोनी का करियर

2004 से शुरू हुए अपने इंटरनेशनल करियर को एमएस धोनी ने साल 2020 में विराम दिया. इस दौरान वो टीम इंडिया के कप्तान बने और अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 ODI वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जिताई. उन्होंने विकेटकीपिंग में सबसे ज्यादा स्टंपिंग (195) का रिकॉर्ड अपने नाम किया. धोनी ने अपने 538 मैचों के इंटरनेशनल करियर में 17,266 रन बनाए, जिनमें 16 शतक और 108 अर्धशतक भी शामिल रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments