एशिया कप 2025 में सबसे पहला मैच हॉन्ग कॉन्ग और अफगानिस्तान के बीच खेला गया था, जिसमें अफगान टीम ने 94 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी. उसी हॉन्ग कॉन्ग ने बांग्लादेश टीम के पसीने छुड़ा दिए हैं. हॉन्ग कॉन्ग चाहे दुनिया की टॉप टीम ना हो, लेकिन उसके 22 वर्षीय तेज गेंदबाज आयुष शुक्ला ने विश्व क्रिकेट में खूब पहचान बना ली है. आयुष वही गेंदबाज हैं, जिनके नाम टी20 मैच में 4 मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड है.
आयुष शुक्ला ने लिया बदला
हॉन्ग कॉन्ग की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 143 रनों का स्कोर खड़ा किया था. गेंदबाजी करते समय बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब ने विकेट लेने के बाद ‘एग्रेशन’ दिखाकर सेलिब्रेट किया था. बांग्लादेश टीम पहले भी आक्रामक अंदाज में सेलिब्रेशन के लिए जानी जाती रही है, लेकिन हॉन्ग कॉन्ग के लिए ये बदला आयुष शुक्ला ने लिया.
144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम को बढ़िया शुरुआत मिली, परवेज हुसैन इमोन 19 रन बनाकर सेट हो चुके थे. मगर तभी तीसरे ओवर में आयुष शुक्ला ने उन्हें बाबर हायत के हाथों कैच करवाया. आयुष ने परवेज हुसैन को चिल्लाते हुए सेंड-ऑफ दिया था.
टी20 मैच में 4 मेडन ओवर फेंक चुके हैं आयुष
अब तक टी20 क्रिकेट इतिहास में सिर्फ 3 गेंदबाज ऐसे हैं, जिन्होंने स्पेल के सभी 4 ओवर मेडन किए हों. आयुष शुक्ला ने एक ही टी20 मैच में 4 मेडन ओवर करने की उपलब्धि साल 2024 में मंगोलिया के खिलाफ हासिल की थी. उन्होंने उस मैच में 4 ओवर में बिना कोई रन दिए 2 विकेट लिए थे. उनके अलावा लॉकी फर्ज्ञूसन और साद बिन जफर एक ही टी20 मैच में 4 मेडन ओवर फेंकने का कारनामा कर चुके हैं.