HomeDaily NewsSonakshi Sinha Speaks Up on Hera Pheri 3:जब ‘हेरा फेरी 3’ से...

Sonakshi Sinha Speaks Up on Hera Pheri 3:जब ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर हुए परेश रावल, सोनाक्षी सिन्हा ने कहा – “उनकी मौजूदगी ही फिल्म की जान है”

  एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘निकिता रॉय’ को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ से परेश रावल के एग्जिट पर बात की है. सोनाक्षी का मानना है कि अपकमिंग फिल्म में अभिनेता परेश रावल के बिना मजा नहीं है. वो ‘बाबूराव गणपतराव आप्टे’ के बिना फिल्म के बारे में सोच भी नहीं  सकती हैं.

परेश रावल ने ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइज में बाबूराव गणपतराव आप्टे का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता था. सोनाक्षी का कहना है कि कॉमेडी फिल्म परेश रावल के बिना अधूरी है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए सोनाक्षी ने कहा- ‘मैं हेरा फेरी 3 परेश रावल के बिना सोच भी नहीं सकती. उनकी मौजूदगी इस फिल्म की जान है.’

सोशल मीडिया पोस्ट से किया खुलासा
हाल ही में परेश रावल ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि वह ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने पोस्ट में उन्होंने बताया था कि ‘हेरा फेरी 3’ से उनके हटने का फैसला क्रिएटिव डिफ्रेंस की वजह से नहीं था. निर्देशक प्रियदर्शन के साथ भी उनका कोई मनमुटाव नहीं है.


‘निकिता रॉय’ में सोनाक्षी ने परेश रावल के साथ किया काम
सोनाक्षी सिन्हा ने इस दौरान अपनी फिल्म ‘निकिता रॉय’ में परेश रावल के साथ पहली बार काम करने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया. उन्होंने कहा- ‘परेश रावल जैसे शानदार एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए सम्मान की बात थी. उनके काम और एक्टिंग की गहराई ने मुझे बहुत प्रभावित किया.’

जब उनसे पूछा गया कि वह परेश रावल को कॉमेडी किरदारों में ज्यादा पसंद करती हैं या गंभीर किरदारों में, तो सोनाक्षी ने कहा, ‘वो हर किरदार में कमाल करते हैं, चाहे वह कॉमेडी हो या गंभीर रोल. उनके लिए कोई एक चुनना मुश्किल है. ‘

‘निकिता रॉय’ की रिलीज डेट
सोनाक्षी की नई फिल्म ‘निकिता रॉय’ में वह परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नायर के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्म के साथ उनके भाई कुश सिन्हा बतौर निर्देशक शुरुआत करने जा रहे हैं. यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments