‘सितारे जमीन पर’ बनाने वाले डायरेक्टर आर एस प्रसन्ना बॉलीवुड के लिए नए नहीं हैं. उन्होंने 2017 में ‘शुभ मंगल सावधान’ बनाई थी. इसके भी 4 साल पहले ‘कल्याण समयाल साधम’ नाम की तमिल फिल्म से डेब्यू कर उन्होंने अपनी कमाल की डायरेक्शन प्रतिभा का प्रदर्शन किया था.
दरअसल आयुष्मान खुराना की ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘कल्याण समयाल साधम’ की ही रीमेक थी. इन फिल्मों का सब्जेक्ट ‘इरेक्टाइल डिसफंक्शन’ पर बेस्ड था. इंडिया में इस तरह के सब्जेक्ट में बनी ये पहली फिल्में थीं.
अब वो ‘सितारे जमीन पर’ लेकर आ रहे हैं और फिल्म का ट्रेलर देखकर पता चल रहा है कि इस बार भी उनकी फिल्म का सब्जेक्ट बिल्कुल अलग है. फिल्म में डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्चों की कहानी दिखाई गई है.
फिल्म की सबसे खूबसूरत बात ये है कि फिल्म में उन्हें आमिर खान का साथ मिला है जो अलग-अलग विषयों पर सवाल उठाती फिल्में बनाते रहे हैं.
‘सितारे जमीन पर’ क्या बोले डायरेक्टर प्रसन्ना?
डायरेक्टर आर एस प्रसन्ना ने एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत में फिल्म के बारे में कई इंट्रेस्टिंग बातें शेयर कीं हैं. उन्होंने कुछ ऐसी बातें भी बताई हैं जो अभी तक शायद ही आपने सुनी हों. इनमें आमिर खान के साथ काम करने से लेकर फिल्म में एक्टिंग कर रहे बच्चों से जुड़ी दिलचस्प बातें शामिल हैं. उनकी ये बातें असल में सिर्फ बातें नहीं बल्कि वो 5 वजहें हैं जिनकी वजह से आप खुद को ये फिल्म देखने से नहीं रोक पाएंगे.
‘सितारे जमीन पर’ से क्यों जुड़ें?
डायरेक्टर प्रसन्ना ने आर के नारायण और प्रेमचंद समेत कई राइटर्स का उदाहरण देते हुए बताया कि इनकी कहानियों की खास बात ये होती है कि ये दिल को छूती हैं. मैं इसीलिए इस फिल्म से जुड़ा क्योंकि इसकी कहानी लोगों को कनेक्ट और एंटरटेन करने वाली है. इस फिल्म में एक ह्युमन पार्ट है जो दिल को छूता है.
आमिर खान के बारे में क्या बोले आर एस प्रसन्ना?
आमिर खान और प्रसन्ना की जोड़ी पिछले कई सालों में पहली ऐसी जोड़ी बनी है जिसमें डायरेक्टर और एक्टर एक जैसे हैं, क्योंकि वो अलग-अलग तरह के और दिल को छूने वाले सब्जेक्ट चुनते हैं. जब हमने उनसे ये बात की तो उन्होंने आमिर खान के बारे में छोटी सी लाइन में बड़ा सा जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘असल में मैंने आमिर सर से बहुत कुछ सीखा है. सच कहूं तो मैं जिस स्कूल से पढ़ा हूं वो उस स्कूल के प्रिंसपिल हैं.’
आमिर खान के साथ काम करने का कैसा रहा एक्सपीरियंस
आर एस प्रसन्ना ने बताया, ‘बेहद मजेदार रहा आमिर सर के साथ काम करना, वो किसी भी डायरेक्टर के लिए ड्रीम एक्टर हैं.’ मिस्टर परफेक्शनिस्ट क्या बहुत सीरियस रहते हैं काम को लेकर, इस सवाल के जवाब में प्रसन्ना कहते हैं, ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट बहुत सही डिस्क्रिप्शन नहीं है. असल में इसका मतलब ये है कि आमिर खान जादू ढूंढते हैं, तो उनके साथ बहुत मजा आता है और वो काम को लेकर बहुत कमिटेड हैं.’
उन्होंने आगे ये भी बताया कि ये गलतफहमी है कि वो बहुत सीरियस हैं, असल में वो बहुत फ्रेंडली और बहुत मजेदार माहौल था फिल्म शूट के दौरान, बिल्कुल वैसा ही जैसा ट्रेलर में दिख रहा है.
‘सितारे जमीन पर’ सिर्फ सीक्वल नहीं स्प्रिचुअल सीक्वल है, क्यों?
हमने जब उनसे सवाल किया कि फिल्म को ‘तारे जमीन पर’ का स्प्रिचुअल सीक्वल क्यों कहा जा रहा है. तो डायरेक्टर प्रसन्ना ने बताया, ‘फिल्म की कहानी, कैरेक्टर सब कुछ बदल जाने के बाद भी जो नहीं बदला वो है स्पिरिट, इसकी फिल्म की आत्मा वही है जो 2007 की तारे जमीन पर की थी. ये फिल्म भी उसी स्पिरिट को लेकर आगे चलती है इस वजह से स्प्रिचुअल सीक्वल है.’ उन्होंने बताया कि फिल्म में हम पुरानी फिल्म की तरह ही डिस्क्रिमिनेशन पर सवाल उठाया है.
‘सितारे जमीन पर’ को लेकर घर में क्या बोला गया डायरेक्टर प्रसन्ना को?
आखिर में डायरेक्टर ने अपनी बेटर हाफ से घर में हुई एक बेहद इंट्रेस्टिंग बातचीत भी शेयर की जो फिल्म से संबंधित थी. उन्होंने बताया कि ‘मेरी वाइफ ने मुझसे कहा कि असल में ये सिर्फ एक फिल्म नहीं है ये एक एनर्जी है जो आप फिल्म के ‘सितारों’ से ले रहो हो.’
उनकी पत्नी ने ये भी कहा, ‘फिल्म में आपके साथ जो सितारे काम कर रहे हैं असल में ये उनकी एनर्जी है और उनसे आपको बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है.’ बता दें कि डायरेक्टर ‘सितारे’ शब्द का इस्तेमाल डाउन सिंड्रोम से पीड़ित उन बच्चों के लिए कर रहे थे जो इस फिल्म में एक्टिंग कर रहे हैं.
‘सितारे जमीन पर’ के बारे में
इस फिल्म को 20 जून को रिलीज किया जाएगा. डायरेक्टर प्रसन्ना की इस फिल्म को आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा अहम रोल निभाते दिखे हैं.