HomeDaily NewsSitaare Zameen Par Box Office Collection Day 4:‘सितारे ज़मीन पर’ ने सोमवार...

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 4:‘सितारे ज़मीन पर’ ने सोमवार की परीक्षा भी पास की, आमिर खान की दो अन्य फिल्मों को भी पीछे छोड़ा।

 आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ साल की मच अवेटेड फिल्म थी. इस मूवी से बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने तीन साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. हालांकि फिल्म से बड़े कमाल की उम्मीद नहीं थी लेकिन सुपरस्टार ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. फिल्म की न केवल ओपनिंग शानदार रही बल्कि इसने वीकेंड पर भी दबाकर कमाई की है. अब सबकी नज़रें सोमवार के कलेक्शन पर टिकी हैं चलिए यहां जानते हैं ‘सितारे ज़मीन पर’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को कितना कलेक्शन किया है?

सितारे ज़मीन पर’ ने चौथे दिन कितनी कमाई की?
‘सितारे ज़मीन पर’ में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा के साथ कई नए कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म की कहानी बेहद शानदार है और स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस भी दमदार है. जिसके चलते ये फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस करने में कामयाब रही है.. फिर क्या था इस फिल्म ने अच्छी शुरुआत करने के बाद ओपनिंड वीकेंड पर भी गर्दा उड़ा दिया.

हालांकि पहले मंडे फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई है और ये अपने चौथे दिन डबल-डिजिट की कमाई करने से चूक गई है लेकिन फिर भी वर्किग डेज होने की वजह से इसने अच्छी कमाई की है. इन सबके बीच फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो

    • ‘सितारे ज़मीन पर’ ने रिलीज के पहले दिन 10.7 करोड़ कमाए थे.
    • दूसरे दिन फिल्म ने 20.2 करोड़ की कमाई की और तीसरे दिन इसका कलेक्शन 27.25 करोड़ रुपये रहा.
    • वहीं सैकनलिक की अर्ली ट्रेंड़ रिपोर्ट के मुताबिक ‘सितारे ज़मीन पर’ ने रिलीज के चौथे दिन 8.50 करोड़ का कारोबार किया है.
    • इसी के साथ ‘सितारे ज़मीन पर’ की 4 दिनों की कुल कमाई अब 66.65 करोड़ रुपये हो गई है.

सितारे ज़मीन पर’ ने तोड़ा लाल सिंह चड्ढा’-‘तारे जमीन पर का रिकॉर्ड
आमिर खान की पिछली रिलीज़, ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने 61.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और यह बॉक्स ऑफ़िस पर एक बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी. लेकिन,  सितारे ज़मीन पर ने सिर्फ़ चार दिनों में ही 66 करोड़ से ज्यादा कमाई कर लाल सिंह चड्ढा के लाइफ़टाइम कलेक्शन को आसानी से पार कर लिया है. वहीं ‘सितारे ज़मीन पर’ ने चार दिनों में आमिर खान की ‘तारे जमीन पर’ के  लाइफटाइम कलेक्शन 61.83 करोड़ को भी पार कर लिया है. इसी के साथ ‘सितारे ज़मीन पर’ आमिर खान के करियर की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

सितारे ज़मीन पर’ का बजट
हालांकि निर्माताओं ने अभी तक आधिकारिक तौर पर फ़िल्म के बजट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कथित तौर पर आमिर खान स्टारर ये फ़िल्म 90 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है. फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है. ‘सितारे ज़मीन पर’ में आमिर खान के अलावा जेनेलिया देशमुख और 10 दिव्यांगों ने अहम रोल प्ले किया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments