HomeDaily NewsSitaare Zameen Par Box Office Collection Day 1:सितारे जमीन पर’ से आमिर...

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 1:सितारे जमीन पर’ से आमिर खान की धमाकेदार वापसी, सनी देओल की ‘जाट’ को पीछे छोड़ा

आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस कॉमेडी और इमोशंस से भरपूर फिल्म के साथ आमिर खान ने तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. ‘सितारे जमीन पर’ दर्शकों का दिल जीत रही है और रिलीज होते ही धांसू कमाई करने में कामयाब हुई है.

‘सितारे जमीन पर’ ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान स्टारर फिल्म ने भारत में 11.50 करोड़ रुपए की ओपनिंग की है. इसी के साथ फिल्म ने पहले दिन ही इस साल रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को मात दे दी है.


‘सितारे जमीन पर’ ने ‘जाट’ को पछाड़ा
सनी देओल स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘जाट’ इसी साल 10 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी. ‘सितारे जमीन पर’ ने ये आंकड़ा पार करते हुए ‘जाट’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

3 साल बाद आमिर खान की वापसी
आमिर खान ने ‘सितारे जमीन पर’ से तीन साल बाद कमबैक किया है. इससे पहले आखिरी बार मिस्टर परफेक्शनिस्ट फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखाई दिए थे. 2022 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. अब सितारे जमीन से सुपरस्टार को काफी उम्मीदें हैं. ये फिल्म साल 2007 की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है. ‘सितारे जमीन पर’ आमिर खान के करियर की पहली सीक्वल फिल्म है.

‘सितारे जमीन पर’ के बारे में
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को आर एस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख रोमांस करती दिखी हैं. इसके अलावा अरौश दत्ता, गोपी कृष्णन वर्मा, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन और आशीष पेंडसे समेत कई कलाकार फिल्म का हिस्सा हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments