HomeSportsSaim Ayub Golden Duck In Asia Cup:0,0,0… एशिया कप की ये शर्मनाक...

Saim Ayub Golden Duck In Asia Cup:0,0,0… एशिया कप की ये शर्मनाक हैट्रिक हमेशा याद रखेगा पाकिस्तानी खिलाड़ी, लगातार तीन बार जीरो पर आउट

 क्रिकेट में कोई गेंदबाज तीन गेंद में तीन विकेट चटकाने के लिए मशहूर होता है. वहीं कोई बल्लेबाज तीन गेंद में लगातार तीन छक्के लगाने के लिए जाना जाता है. लेकिन पाकिस्तान का एक बल्लेबाज तीन लगातार मैच में 0 (जीरो) बनाने के लिए मशहूर हुआ है. पाकिस्तान के इस बल्लेबाज का नाम है- सईम अयूब (Saim Ayub). एशिया कप से पहले पाकिस्तानी मीडिया में खूब दावा किया जा रहा था कि ये खिलाड़ी विपक्षी टीम के सामने चौके-छक्के लगाएगा, लेकिन बाउंड्री तो दूर की बात सईम अयूब ने एशिया कप में अब तक एक रन भी नहीं बनाया है.

Saim Ayub की ‘जीरो’ की हैट्रिक

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सईम अयूब के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. अयूब ने एशिया कप में खेले अब तक तीनों मैचों में जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड बनाया है.

    • पाकिस्तान का पहला मैच ओमान के खिलाफ हुआ. इस मैच में सईम अयूब ने पहली ही गेंद पर ओमान के गेंदबाज फैसल शाह को अपना विकेट दे दिया और बिना खाता खोले ही पवेलियन चले गए.
    • एशिया कप में पाकिस्तान का दूसरा मैच भारत के खिलाफ हुआ. इस मैच में पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या ने सईम अयूब का विकेट चटका दिया. अयूब का एशिया कप में ये दूसरा गोल्डन डक हुआ.
    • अब यूएई के खिलाफ तीसरे मैच में भी अयूब की बल्लेबाजी में केवल एक बदलाव हुआ कि इस मैच में ये खिलाड़ी एक की जगह दो गेंद खेल पाया, लेकिन रनों के मामले में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई और अयूब फिर एक बार बिना खाता खोले पवेलियन की तरफ चल दिए.

‘जीरो की हैट्रिक’ लगाने वाले ओपनिंग बल्लेबाज

पाकिस्तान के बल्लेबाज सईम अयूब ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर जीरो की हैट्रिक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इस प्लेयर के अलावा ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज के नाम है.

    • वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर ने ये रिकॉर्ड 2009 में बनाया था.
    • पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने जीरो पर लगातार तीन बार आउट होने का रिकॉर्ड 2012 में बनाया.
    • पाकिस्तान के ही ओपनिंग बल्लेबाज सईम अयूब ने फिर एक बार इस कैटेगरी में अपनी टीम का नाम जोड़ दिया है. अयूब ने एशिया कप 2025 में ये रिकॉर्ड कायम किया है.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments