भारत के धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली है. पंत ने लीड्स टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा है. शतक लगाने के बाद पंत की पारी के साथ ही सेलिब्रेशन भी कमाल का देखने को मिला है. पंत ने पहली पारी में शतक लगाने के बाद फ्लिप मारकर सेंचुरी का जश्न मनाया. वहीं दूसरे दिन भी पंत एक अलग अंदाज में नजर आए. पंत ने आंख के पास हाथ से सर्कल बनाकर एक्शन किया.
ऋषभ पंत का अलग अंदाज
ऋषभ पंत कभी खेलते-खेलते गिर जाते हैं तो कभी उनके हाथ से बल्ला छूट जाता है. लेकिन इस वजह से कभी भी उनकी बल्लेबाजी पर असर नहीं पड़ता. ऐसा ही लीड्स टेस्ट मैच में देखने को मिला. ऋषभ पंत एक बार खेलते-खेलते फिसल गए, लेकिन दोनों इनिंग में उनकी संभली हुई पारी ने भारत के स्कोर को बढ़ाने में मदद की.
ऋषभ पंत को लेकर सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें नीरज चोपड़ा की तरह एक जेवलिन थ्रो फेंकते हुए दिखाया जा रहा है. इस बात को उनके बल्ला हाथ से छूटने के तरीके से जोड़ा जा रहा है. वहीं एक फोटो में उनके फ्लिप सेलिब्रेशन को जिम्नास्टिक के लिए बेस्ट बताया जा रहा है. वहीं तीसरे फोटो में उनके क्रिकेट की तारीफ हो रही है. इस फोटो के साथ बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत, ओलंपिक 2028 के लिए तैयार हैं.
भारत-इंग्लैंड मैच में क्या हुआ?
भारत और इंग्लैंड के बीच चार दिनों का खेल समाप्त हो गया है. दोनों टीमों की पहली पारी के बाद भारत के पास 6 रनों की बढ़त थी. वहीं भारत की टीम दूसरी पारी में 364 रनों पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड की टीम ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं. देखना होगा कि पांचवें दिन भारत और इंग्लैंड में कौन बाजी मारता है.