HomeSportsRetained Players New Rules: नीलामी से पहले बदले गए नियम, रिटेन खिलाड़ियों की...

Retained Players New Rules: नीलामी से पहले बदले गए नियम, रिटेन खिलाड़ियों की संख्या में हुआ इजाफा – जानें क्या-क्या हुए बदलाव

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद अब साउथ अफ्रीका में लीग क्रिकेट (SA20) की शुरुआत होने जा रही है. इस लीग के बारे में मंगलवार, 24 जून को मिली जानकारी के मुताबिक, इसका प्लेयर ऑक्शन 9 सितंबर को जोहान्सबर्ग में होगा. इस लीग क्रिकेट में छह टीमें हिस्सा लेंगी. इन सभी टीमों में कम से कम 72 खिलाड़ी लिए जा सकते हैं. इस लीग में खिलाड़ियों को सैलरी 2.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक मिलेगी, जो कि भारतीय करेंसी में 19.75 करोड़ रुपये के करीब है.

लीग क्रिकेट के नियमों में बदलाव

साउथ अफ्रीका की इस लीग क्रिकेट में ऑक्शन को लेकर नियमों में बदलाव किया गया है. इस लीग में फ्रेंचाइजी अब 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जिन्हें प्री-साइन प्लेयर्स के जरिए रिटेन किया जाएगा. इन छह खिलाड़ियों में तीन से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी शामिल नहीं किए जा सकते.

साउथ अफ्रीका लीग में फ्रेंचाइजी 18 खिलाड़ियों के स्क्वाड में ज्यादा से ज्यादा सात ही विदेशी खिलाड़ी रख सकती हैं. वहीं टीम के स्क्वाड में 11 स्लॉट लोकल प्लेयर्स के लिए रिजर्व करने का नियम बनाया गया है. इस लीग में छह टीमों के पास वाइल्ड कार्ड साइनिंग का ऑप्शन भी होगा, जिससे टीम किसी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी या किसी एक विदेशी खिलाड़ी को ‘वाइल्ड कार्ड प्लेयर’ के तौर पर टीम में शामिल कर सकती हैं. इसमें शर्त ये रहेगी कि निर्धारित फीस स्ट्रक्चर के अंदर ही खिलाड़ी को टीम में लाया जा सकता है.

RTM कार्ड की शुरुआत

साउथ अफ्रीका लीग क्रिकेट के ऑक्शन में पहली बार राइट टू मैच (RTM) कार्ड की शुरुआत होने जा रही है. इसमें फ्रेंचाइजी को पिछले सीजन में उस टीम के लिए खेलने वाले खिलाड़ी पर नीलामी की प्राइस तय होने पर उसी कीमत में खरीदने का मौका होगा, जिससे वो इस सीजन में भी खिलाड़ी को रिटेन कर सके. दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को रिटेन करने की संख्या के आधार पर RTM कार्ड की संख्या अलग-अलग हो सकती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments