HomeDaily NewsRakhi Sawant Viral Post: ‘‘ऐसी दुबली काया का क्या फायदा, जो जान ही...

Rakhi Sawant Viral Post: ‘‘ऐसी दुबली काया का क्या फायदा, जो जान ही ले ले’, शेफाली के निधन पर बोलीं राखी सावंत, हो गईं ट्रोल।

कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला के निधन से सिर्फ टीवी ही नहीं बॉलीवुड स्टार्स भी सदम में हैं. हर किसी को ये दुख सता रहा है कि एक्ट्रेस ने छोटी सी उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. लेकिन इस सब में बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत सोशल मीडिया पर ट्रोल होती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया. जिसे देख यूजर्स उनपर भड़क गए हैं.

शेफाली के निधन पर क्या बोलीं राखी सावंत?

दरअसल राखी सावंत इन दिनों दुबई में हैं. एक्ट्रेस ने शेफाली जरीवाला के अंतिम संस्कार वाले दिन एक वीडियो शेयर कर फैंस को बताया था कि उन्हें एक्ट्रेस के जाने का गम है लेकिन उन्हें आखिरी विदाई नहीं दे सकती क्योंकि वो दुबई में हैं. वहीं एक्ट्रेस के निधन के एक दिन बाद ही अब राखी के तेवर बदले हुए नजर आए. एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट वीडियो में शेफाली को लेकर कुछ ऐसा बोलती नजर आई. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है.

शेफाली के मौत से मैं डर गई हूं – राखी

राखी सावंत ने ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस डायनिंग टेबल पर बैठकर खाना खाती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने जिम वियर कैरी किया है. वीडियो में राखी कहती हैं कि, ‘मैं इतनी डर गई हूं कि जब भूखी होती खाना खा लेती हूं. शेफाली तुम्हें मिस कर रही हूं. अभी मुझे पता चला मौत के दिन वो भूखी थी. बीपी लॉ हो गया. बॉलीवुड में सुंदर दिखने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है. लेकिन मैं ये देखकर अब भूखी नहीं रहती हैं. मैंने भर-भरकर खाना शुरू कर दिया..’

इतना पतला क्यों होना है कि जान चली जाए

एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि, ‘अगर पलते रहेंगे तो बीपी कम होगा और ज्यादा होगा. इसलिए दाल-रोटी सब्जी सब खाओ..मैं तो वैसे भी बहुत खूबसूरत हूं. शेफाली का जो हुआ, मैं डर गई हूं क्योंकि अकेली रहती हूं दुबई में..खुद का ख्याल खुद रखना है और इतना पतला क्यों होना कि जान ही निकल जाए. जो पसंद करेगा वो तो मोटापे में भी करेंगे. मैं तो अब मोटी हो जाऊंगी..’

यूजर्स ने लगाई एक्ट्रेस को लताड़

बता दें कि इस वीडियो पर यूजर्स अब तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा कि, ‘किसी की मौत का मजाक मत बनाओ..’ दूसरे ने लिखा, ‘तो तुम प्लास्टिक सर्जरी के लिए क्यों जाती हो..’ एक यूजर ने लिखा, ‘तुम्हारे चेहरे को क्या हो गया, अपने साथ ये सब करना बंद करो..’ हालांकि इसी बीच कुछ यूजर्स राखी को सपोर्ट भी करते दिखे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments