HomeDaily NewsRahul Vaidya on Plane Crash:‘देश को किसी की नजर लग गई है,...

Rahul Vaidya on Plane Crash:‘देश को किसी की नजर लग गई है, चारों तरफ निगेटिविटी फैली हुई है’ – प्लेन क्रैश पर बोले राहुल वैद्य

सिंगर राहुल वैद्य अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं. हाल ही में राहुल ने प्लेन क्रैश और मन्नारा चोपड़ा के पिता के निधन को लेकर बात की. राहुल ने कहा कि देश में निगेटिव माहौल चल रहा है.

राहुल वैद्य ने कहा ये

राहुल वैद्य ने कहा, ‘हमारे देश को किसी की नजर लग गई है. कुछ भी समझ नहीं आ रहा है. कभी प्लेन क्रैश हो रहा, कभी चॉपर क्रैश हो रहा है, कहीं पुल गिर रहा है. अब मन्नारा के पिता का निधन हो गया है. बहुत बुरा लग रहा है मुझे. हर तरफ निगेटिविटी फैली है. भगवान करे जो माहौल चल रहा है वो जल्दी ठीक हो जाए. घर बैठे निगेटिव फील हो रहा है.’

मालूम हो कि 12 जून को अहमदाबाद प्लेन क्रैश हुआ था. इसमें 242 लोगों में से 241 लोगों की जान चली गई.

वहीं राहुल वैद्य शो लाफ्टर शेफ 2 में नजर आ रहे हैं. इस शो में उनकी जोड़ी रुबीना दिलैक के साथ बनी हैं. दोनों की शो में खट्टी-मीठी तकरार देखने को मिलती है. दोनों साथ में मिलकर अच्छी कुकिंग कर लेते हैं. लाफ्टर शेफ में मन्नारा चोपड़ा ने भी काम किया था. वो शो में कुछ एपिसोड में दिखीं थी. मन्नारा की जोड़ी सुदेश लहरी के साथ थी.

राहुल वैद्य पॉपुलर सिंगर हैं. उन्हें बिग बॉस 14 में देखा गया था. शो में रुबीना दिलैक भी थी. राहुल और रुबीना की शो में बिल्कुल नहीं बनी थी. दोनों में कांटे की टक्कर थी. रुबीना दिलैक ने शो जीता था. वहीं राहुल वैद्य शो के फर्स्ट रनरअप थे. शो से राहुल वैद्य ने एक्ट्रेस दिशा परमार को प्रपोज भी किया था.

अब राहुल और दिशा की शादी हो गई है और उन्हें एक बेटी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments