HomeDaily NewsParesh Rawal Returns To Hera Pheri 3:‘हेरा फेरी 3’ में परेश रावल...

Paresh Rawal Returns To Hera Pheri 3:‘हेरा फेरी 3’ में परेश रावल की वापसी तय, अक्षय कुमार संग सुलझा सारा विवाद।

 परेश रावल की कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ में वापसी हो गई है. दिग्गज एक्टर ने खुद खुलासा किया है कि वे एक बार फिर फिल्म में बाबू भैया के रोल में नजर आएंगे. परेश रावल ने अक्षय कुमार के साथ विवाद को लेकर भी बात की है और बताया है कि उनके बीच जो भी तकरार थी, वो अब सुलझ गई है.

बॉलीवुड हंगामा के साथ एक पॉडकास्ट में परेश रावल ने कंफर्म किया कि वो ‘हेरा फेरी 3’ करने के लिए राजी हो गए हैं. अक्षय कुमार के साथ झगड़े पर एक्टर ने कहा- ‘असल में कोई विवाद नहीं है. जब कोई प्रोजेक्ट दर्शकों को इतना पसंद आता है, तो आपको इसे ज्यादा सावधानी से संभालने की जरूरत होती है.’

‘अब सब कुछ ठीक है…’
परेश रावल ने आगे कहा- ‘जनता ने हमें प्यार दिया है और ये जिम्मेदारी के साथ आता है. हमें इसे कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए. हम उनके लिए अपना बेस्ट काम करने के लिए कर्जदार हैं. मुझे बस लगा कि सभी को एक साथ आना चाहिए और अपना बेस्ट देना चाहिए. यही इकलौती चिंता थी. लेकिन अब सब कुछ ठीक है. ये तो ठीक होना ही था. हमें बस कुछ फाइन-ट्यूनिंग की जरूरत थी. आखिरकार, इसमें शामिल सभी लोग प्रियदर्शन, अक्षय और सुनील क्रिएटिव हैं और लंबे समय से दोस्त हैं.’

परेश रावल ने लौटाया था साइनिंग अमाउंट
इसी साल मई महीने में परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ से अपना एग्जिट कंफर्म किया था. खबर ये भी थी कि एक्टर ने 15 पर्सेंट इंटेरेस्ट के साथ अपना 11 लाख का साइनिंग अमाउंट भी वापस कर दिया था. जिसके बाद फ्रेंचाइजी के राइट्स खरीदने वाले अक्षय कुमार ने उनपर ब्रीच ऑफ कॉन्ट्रैक्ट का केस भी कर दिया था. ‘हेरा फेरी 3’ से परेश के बाहर होने पर फैंस से लेकर कई सेलेब्स तक ने मायूसी जाहिर की थी.

‘हेरा फेरी 3’ के बारे में

‘हेरा फेरी 3’ को प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं और फिरोज नाडियाडवाला फिल्म के प्रोड्यसर हैं. फिल्म में एक बार फिर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिगड़ी देखने को मिलेगी. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments