HomeSportsNew Zealand Cricket Team:न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा, पाकिस्तान...

New Zealand Cricket Team:न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा, पाकिस्तान में जीतते ही भारत की बराबरी की

 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों से हरा दिया और फाइनल में एंट्री कर ली है। कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। मैच में कीवी बल्लेबाजों ने बेहतरीन बैटिंग का नमूना पेश किया और 362 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद डेविड मिलर के शतक के बाद भी साउथ अफ्रीकी टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई। न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने शतक लगाए और जीत में अहम भूमिका निभाई।

श्रीलंकाई टीम को छोड़ा पीछे

न्यूजीलैंड ने मई 2023 से मार्च 2025 तक पाकिस्तानी धरती पर लगातार 7 वनडे मैच जीते हैं। इसी के साथ उन्होंने श्रीलंकाई टीम को पीछे कर दिया है और भारतीय टीम की बराबरी कर ली है। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने अक्टूबर 1995 से नवंबर 1997 तक पाकिस्तानी धरती पर लगातार 6 वनडे मैच जीते थे। वहीं, भारतीय टीम ने फरवरी 2006 से जून 2008 तक पाकिस्तानी धरती पर लगातार 7 वनडे मैच जीते थे।

पाकिस्तान में लगातार सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली विदेशी टीमें

  • न्यूजीलैंड (मई 2023 से मार्च 2025)- 7 मैच
  • भारत (फरवरी 2006 से जून 2008)- 7 मैच
  • श्रीलंका (अक्टूबर 1995 से नवंबर 1997)- 6 मैच

न्यूजीलैंड की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हारा सिर्फ एक मैच

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिचेल सेंटनर की अगुवाई में न्यूजीलैंड की टीम बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक सिर्फ एक ही मुकाबला हारा है। वह भी भारत के खिलाफ। इससे पहले पाकिस्तान में ही हुई ट्राई सीरीज में भी न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की थी। ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड ने कुल तीन मुकाबले जीते थे, जहां उसने पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका को पटखनी दी थी।

रचिन रवींद्र ने लगाए शतक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कीवी टीम के लिए रचिन रवींद्र ने 108 रन और केन विलियमसन ने 102 रन बनाए। इन प्लेयर्स के अलावा डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने 49-49 रनों की पारियां खेली। इसी वजह से कीवी टीम 362 रनों का हिमालय जितना बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहीं। अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 72 रन लुटाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments