HomeDaily NewsMahekk Chahal Viral Photo: 46 की उम्र में महक चहल ने फ्लॉन्ट...

Mahekk Chahal Viral Photo: 46 की उम्र में महक चहल ने फ्लॉन्ट किए एब्स, फिट फिगर देख फैंस रह गए हैरान

सलमान खान संग ‘वॉन्टिड’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस महक चहल काफी वक्त से एक्टिंग से दूर हैं. लेकिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. जहां हाल ही में उन्होंने अपनी फिटनेस की झलक फैंस को दिखाई. एक्ट्रेस का लुक देख हर किसी के होश उड़ गए हैं.

महक चहल ने फ्लॉन्ट किए एब्स

महक चहल ने अपनी लेटेस्ट फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. फोटो में एक्ट्रेस पिंक शेड के जिम वियर में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस को देखकर लग रहा है कि उन्होंने अपना वर्कआउट खत्म करते ही पोज दिया. फोटो में वो अपने शॉर्ट्स को नीचे करके एब्स फ्लॉन्ट करती दिखी. फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘बस एक औरत, उसका वजन, और शुद्ध खुशी की उसकी खोज..’ उनकी ये फिटनेस देख यूजर्स हैरान रह गए हैं. हर कोई उनके फिटनेस और फिगर की जमकर तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है.

एक्ट्रेस के टैटू पर अटका फैंस का दिल

महक की इस फोटो में उनकी फिटनेस के साथ टैटू ने भी फैंस को खूब ध्यान खींचा है. एक्ट्रेस ने बिकिनी एरिया पर एक टैटू बनवा रखा है. जो फोटो में साफ नजर आ रहा है. एक यूजर ने एक्ट्रेस की फिटनेस की तारीफ करते हुए लिखा, ‘स्ट्रांग वूमन.’ दूसरे ने लिखा, ‘कमाल की फिटनेस.’ इनके अलावा कुछ लोग एक्ट्रेस के टैटू पर भी रिएक्शन देते दिखे. यूजर्स ने लिखा कि, ‘टैटू बहुत ही अच्छा है.’

इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं महक

महक चहल ने अपना एक्टिंग करियर फिल्म ‘नई पड़ोसन’ से शुरू किया था. हालांकि ये पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसके बाद एक्ट्रेस ‘वॉन्टेड’, ‘यमला पगला दीवाना’, ‘तड़प’, ‘मिस्टर एंड मिसेज खन्ना’ समेत कई फिल्मों में नजर आई. हिंदी के अलावा महक ने कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. वो ‘बिग बॉस’ समेत कई रिएलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments