HomeSportsLatest Sports News: यानिक सिनर ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 का...

Latest Sports News: यानिक सिनर ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 का खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बने

टॉप रैंकिंग वाले इटली के 23 साल के यानिक सिनर ने शानदार अंदाज में ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 का फाइनल जीत लिया। उन्होंने जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को सीधे तीन सेटों में हराया और उन्हें मैच में कोई भी मौका नहीं दिया। सिनर ने ज्वेरेव को दो घंटे 42 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 7-6 (4), 6-3 से शिकस्त दी। उनका ये दूसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है। वहीं इससे पहले वह यूएस ओपन भी जीत चुके हैं। सिनर टेनिस के सिंगल्स में तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बने हैं।

ज्वेरेव से हुईं ज्यादा गलतियां

यानिक सिनर टेनिस रैंकिंग में पहले पायदान पर मौजूद हैं। वहीं अलेक्जेंडर ज्वेरेव दूसरे नंबर पर हैं। दोनों खिलाड़ी की रैंकिंग में महज एक स्थान का फर्क है लेकिन फाइनल मुकाबले के दूसरे सेट के अलावा ज्वेरेव, सिनर को कभी भी टक्कर देते नहीं दिखे।  इस मैच में सिनर के दबदबे का अंदाज इससे भी लगाया जा सकता है कि उन्होंने ज्वेरेव के 25 विनर्स के मुकाबले 32 विनर्स लगाए। जर्मनी के खिलाड़ी ने 45 सहज गलतियां की जबकि सिनर ने इस आंकड़े को 27 तक सीमित रखा।

मैच के बाद ज्वेरेव ने भी माना सिनर का लोहा

मैच के बाद अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने कहा कि इस समय तुम (सिनर) बड़े अंतर से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हो। मुझे उम्मीद थी कि मैं तुम्हें कड़ी टक्कर दूंगा लेकिन तुम ने कमाल का खेल दिखाया। सिनर की यह लगातार 21वीं जीत है। पिछले पांच ग्रैंड स्लैम में वह तीसरी बार चैंपियन बने हैं। पिछले साल से अब तक उनके जीत-हार का रिकॉर्ड 80-6 है और इस दौरान उन्होंने कुल नौ टूर्नामेंट जीते हैं।

टेनिस में किया राफेल नडाल जैसा कारनामा

पुरुष सिंगल्स में ऐसा बहुत कम बार हुआ है कि किसी खिलाड़ी ने करियर के अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब का सफलता से बचाव किया है। यानिक सिनर से पहले स्पेन के राफेल नडाल ने 2005 और 2006 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीतकर ऐसा कारनामा किया था। इस दौरान सिनर को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना पिछले साल मार्च में उनके नमूने में दो बार एनाबॉलिक स्टेरॉयड की थोड़ी मात्रा की पुष्टि होने से हुई है। इस बात को हालांकि अमेरिकी ओपन शुरू होते समय सार्वजनिक किया गया था। उन्होंने तब अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी की अपील पर हालांकि इस मामले की अप्रैल में सुनवाई होनी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments