क्रिकेट में विकेट लेने के बाद गेंदबाज का सेलिब्रेशन करने का अपना ही अंदाज होता है। कभी कभी ये अच्छा लगता है तो कभी घटियापने की झलक दिखाई पड़ती है। आईपीएल में भी इस साल एक ऐसा खिलाड़ी खेल रहा है, जो विकेट लेने के बाद ऐसा सेलिब्रेशन करता है, जो बहुत खराब दिखता है। आईपीएल की ओर से अब तक उस पर काफी जुर्माना भी लग चुका है, लेकिन वो बाज नहीं आ रहा है। अब केकेआर बनाम एलएसजी मैच में भी ऐसा ही कुछ हुआ है।
दिग्वेश राठी पर अब तक दो बार लग चुका है जुर्माना
आईपीएल 2025 में एलएसजी यानी लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे दिग्वेश राठी इस वक्त चर्चा में हैं। वे गेंदबाजी तो ठीकठाक करते हैं, लेकिन विकेट लेने के बाद ऐसा काम भी करते हैं, जो किसी को भी रास नहीं आता। दिग्वेश राठी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 30 लाख रुपये में अपने साथ किया था। ये किसी भी खिलाड़ी का बेसप्राइज होता है, यानी वे काफी कम कीमत पर टीम के साथ जुड़े हैं। अपने पहले ही मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ जब दिग्वेश राठी ने पहला विकेट लिया तो आउट होने वाले बल्लेबाज के पास जाकर उसकी पर्ची सी काटते हुए नजर आए। इसके बाद आईपीएल ने उन पर एक्शन लिया और मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया। यानी पहले ही मैच में उनके 1.87 लाख रुपये की कटौती हो गई।
दूसरी बार आईपीएल ने ठोका 50 फीसदी का जुर्माना
इसके बाद वे दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने के लिए उतरे। इस मैच में भी विकेट लेने के बाद उन्होंने कुछ इसी तरह का सेलिब्रेशन किया। इस बार आईपीएल ने और भी सख्त रुख अपनाते हुए उन पर 50 फीसदी का जुर्माना लगा दिया। यानी इस बार 3.75 लाख रुपये काटे गए। इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि अब दिग्वेश ऐसा नहीं करेंगे, लेकिन वे मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं।
क्विंटन डिकॉक को आउट करने के बाद फिर घटिया हरकत दोहराई
केकेआर बनाम एलएसजी मैच में जब दिग्वेश राठी ने कोलकाता के बल्लेबाज सुनील नारायण को आउट किया तो जमीन पर फिर से पर्ची सी काट दी। वैसे तो हर खिलाड़ी अपना सेलिब्रेशन करता है, लेकिन जब खिलाड़ी खेल भी उसी तरह का दिखा रहा हो तो ये सब अच्छा लगता है। अभी तो दिग्वेश राठी ने खेलना शुरू ही किया है और अभी से इस तरह की हरकतें कतई शोभा नहीं देतीं। अब देखना होगा कि इस मैच के बाद भी क्या आईपीएल की ओर से कोई जुर्मना ठोका जाता है या फिर राठी बचकर निकल जाते हैं।