HomeDaily NewsLatest Bollywood News :19 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने रचा...

Latest Bollywood News :19 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने रचा इतिहास, डिग्री मिलते ही मिली ‘डॉक्टर’ की उपाधि

बॉलीवुड एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा महज 19 साल की उम्र में शोहरत का खास मुकाम हासिल कर चुकी हैं। अब तक करीब 31 से ज्यादा टीवी सीरियल्स, ओटीटी सीरीज और म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा के खाते में एक और बड़ा अचीवमेंट शामिल हो गया है। रीवा अरोड़ा को डॉक्टरेट की डिग्री से नवाजा गया है। रीवा ने इंटरनेशनल वूमन्स डे पर अपने फैन्स के साथ इस खुशखबरी को शेयर किया है। रीवा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे गाउन पहने सिर पर कैप लगाए डॉक्टरेट इन फिलोसिफी की डिग्री रिसीव करती दिख रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रीवा ने लिखा, ‘अब मैं डॉक्टर रीवा अरोड़ा हुई। इस खास मुकाम पर आने के बाद ये सपने के सच होने जैसा लग रहा है। मैं अपनी सफलताओं पर गर्व से फूली नहीं समा रही।’

सबसे अमीर चाइल्ड एक्टर्स में रहा नाम

बता दें कि रीवा अरोड़ काफी समय से टीवी की दुनिया में काम कर रही हैं। कई सीरियल्स और विज्ञापनों में काम कर चुकी रीवा महज 19 साल की हैं। रीवा टीवी सीरियल्स के साथ ओटीटी सीरीज पर भी कई किरदार निभाती नजर आती रहती हैं। रीवा बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी लंबे समय से काम कर रही हैं। रीवा को कभी सबसे अमीर चाइल्ड एक्टर्स में भी गिना जाता रहा है। रीवा उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी सुपरहिट फिल्म में भी काम कर चुकी हैं।

सोशल मीडिया की स्टार हैं रीवा

ओटीटी सीरीज और सीरियल्स के साथ रीवा सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर रहती हैं। रीवा अपने फैन्स के साथ भी लगातार अपडेट शेयर करती रहती हैं। रीवा को इंस्टाग्राम पर ही 11 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। साथ ही यूट्यूब पर भी 2 मिलियन से ज्यादा रीवा के सब्सक्राइबर हैं। रीवा महज 19 साल की उम्र में ही ग्लैमर की दुनिया का  बड़ा नाम हैं। रीवा कपूर बीते दिनों प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स-2’ में एक अहम किरदार में नजर आई थीं। इस किरदार में रीवा को काफी पसंद किया गया था और खूब तारीफें मिली थीं।

पावर ऑफ पांच में मचाएंगी धूम

रीवा अरोड़ा इन दिनों अपनी सीरीज ‘पावर ऑफ पांच’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हॉटस्टार पर रिलीज हुई इस सीरीज में रीवा ने अहम किरदार निभाया है। ये सीरीज एक साईफाई फिक्शन पर बनी है और एक्शन से भरपूर है। हालांकि इस सीरीज ने लोगों का कोई खास ध्यान नहीं खींच पाया है। इसके पीछे की इसकी कमजोर कहानी और एक्टिंग को भी बताया जा रहा है। लेकिन रीवा ने इस सीरीज में काम किया है और लीड रोल निभाया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments