HomeFeature StoryLatest Bollywood News : यह सीरीज ओटीटी पर अचानक से ट्रेंड करने...

Latest Bollywood News : यह सीरीज ओटीटी पर अचानक से ट्रेंड करने लगी, सस्पेंस ऐसा कि पलक झपकते ही छूट जाएगा

ओटीटी पर कई क्राइम थ्रिलर सीरीज हैं जो आपकी फॉरएवर फेवरेट रहने वाली हैं। इन सीरीज में क्राइम और थ्रिलर के साथ-साथ शानदार स्टोरी का जबरदस्त तड़का भी लगाया गया है। अगर आप भी खतरनाक और धांसू क्राइम थ्रिलर देखने के शौकीन हैं तो आज हम आपको OTT पर मौजूद एक ऐसी ही बेहतरीन सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका हर रोंगटे खड़े कर देने वाला सीन में जबरदस्त ट्विस्ट  के सात देखने को मिलेंगे। 5 साल बाद एक धामकेदार सीरीज एक बार फिर से ओटीटी पर ट्रेंड करने लगी है। इसे आईएमडीबी पर सीरीज को 8.1 रेटिंग मिली है।

नजर हटी तो मिस हो जाएगा सस्पेंस

इस सीरीज की कहानी इतनी बेहतरीन है कि अगर आपकी एक पल के लिए भी स्क्रीन से नजर हटी तो  सस्पेंस मिस कर बैठेंगे। इसका पहला एपिसोड देखने के बाद आप खुद को इसके बाकी के एपिसोड्स को देखने से रोक नहीं पाएंगे। साल 2020 में रिलीज हुई इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज का काफी बोलबाला रहा है। एक बार फिर यह सीरीज ओटीटी पर ट्रेंड करने लगी है। हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘पाताल लोक’ है। इस सीरीज में जयदीप अहलावत, नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी जैसे दमदार कलाकार हैं। आप इस सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

खून खराबा देखकर कांपने लगेगा शरीर

‘पाताल लोक’ में एक पुलिस अधिकारी को एक हाई-प्रोफाइल केस मिलता है। ये केस उसे अंडरवर्ल्ड की दुनिया की गहराइयों से जोड़ता है। सीरीज में दिखाया गया है कि जर्नलिस्ट संजीव मेहरा की हत्या की साजिश रची जाती है। दिलचस्प बात यह है कि संजीव मेहरा की हत्या से पहले ही चारों आरोपियों को पुलिस पकड़ लेती है। ‘पाताल लोक’ के निर्माता सुदीप शर्मा है। इसे प्रोसित रॉय और अविनाश अरुण ने डायरेक्ट किया था। खास बात यह है कि अब ‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन आने वाला है। इसमें जयदीप अहलावत एक बार फिर हाथी राम चौधरी के रोल में कई खतरनाक केस सुलझाते हुए नजर आएंगे। ‘पाताल लोक 2’ 17 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने को तैयार है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments