HomeFeature StoryLatest Bhojpuri News: ‘सौतनिया के सड़िया’ का जलवा देखकर आप आम्रपाली दुबे...

Latest Bhojpuri News: ‘सौतनिया के सड़िया’ का जलवा देखकर आप आम्रपाली दुबे की ‘मरून कलर साड़ी’ भी भूल जाएंगे

भोजपुरी गानों का अपना ही क्रेज है। इनके बिना शादी-पार्टी अधूरी लगती हैं। इनके लीरिक्स जितने शानदार होते हैं, उतना ही दमदार इनका म्यूजिक होता है, जिसके चलते उनकी डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। पति-पत्नी या प्रेमी-प्रेमिका की नोंकझोंक और रोमांस इन गानों का लोकप्रिय विषय है। कुछ दिनों पहले दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘फसल’ का एक गाना ‘मरून कलर सड़िया’ खूब चर्चा में रहा, जिसमें पत्नी अपने पति से साड़ी लाने के लिए कह रही है। निरहुआ और आम्रपाली के इस भोजपुरी गाने को एक और साड़ी वाला गाना टक्कर दे रहा है।

फैंस के बीच छाया ‘सौतनिया के सड़िया’

हम बात कर रहे हैं भोजपुरी स्टार राकेश मिश्रा और श्यामली श्री के भोजपुरी गाना “सौतिनिया के सड़िया”। ये गाना रिलीज के साथ वायरल हो गया था और अब भी भोजपुरिया फैंस के बीच छाया हुआ है। इस गाने में राकेश मिश्रा और श्यामली श्री की शानदार केमेस्ट्री देखने को मिल रही है, जो फैंस को और भी आकर्षित कर रहा है। ये भोजपुरी गाना, जितना शानदार है इसकी प्रस्तुति भी उतनी ही मनमोहक है।

कमाल की है भोजपुरी गाने की धुन

इस भोजपुरी गाने को देखकर राकेश मिश्रा और श्यामली श्री के फैंस भी अपना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाए। कई ने कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी। इस भोजपुरी गाने को धुन बजा भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा जारी किया गया है और देसी लोटा एंटरटेनमेंट एंड शूट सॉल्यूशन द्वारा प्रस्तुत किया गया है। इस भोजपुरी गाने की धुन वाकई कमाल का है, जिस पर श्यामली श्री जमकर थिरकतीं और अपने लटके-झटके दिखाती नजर आ रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments