बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) को बेबाक क्वीन भी कहा जाता है. जो हमेशा ही अपनी राय सबके सामने खुलकर रखती हैं. हाल ही में उन्होंने संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) संग अपने रिश्ते को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने एक चौंकाने वाला बयान दिया. जो अब काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
संजय लीला भंसाली संग कैसा है करीना का बॉन्ड?
हाल ही में करीना कपूर ने हॉलीवुड रिपोर्टर के लिए एक्टर विक्की कौशल से खास बातचीत की. इस दौरान दोनों ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ पर कई बड़े खुलासा किए. इसी चैट में करीना ने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली संग उनके रिश्ते कैसे हैं, इसका भी खुलासा किया. एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘हमारा बॉन्ड लव एंड वॉर वाला है.’
‘हमारे रिश्ते में उतार-चढ़ाव रहे हैं’
इसके बाद विक्की पूछते हैं कि, “अब क्या है? लव एंड वॉर?” फिर करीना स्माइल करते हुए कहती हैं कि, “हमारे रिश्ते में हमेशा उतार-चढ़ाव होते हैं..और ये हमेशा ही चलता रहता है. लेकिन मुझे लगता है कि तुम इस मामले में किस्मतवाले हो. क्या कास्ट है, क्या फिल्म होने वाली है. मैं तुम्हें एक लव स्टोरी में देखना चाहती हूं..”
सालों पुराना है करीना औऱ संजय लीला भंसाली का विवाद
बता दें कि करीना कपूर और संजय लीला भंसाली के बीच का ये विवाद सालों पुराना है. करीना ने संजय पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, ‘देवदास’ में ‘पारो’ का रोल उन्हें ऑफर हुआ था. फिर उन्हें बिना बताए उस फिल्म से निकाल दिया गया. खबरें ये भी हैं कि ‘गोलियों की रासलीला: रामलीला’ से भी करानी कपूर को बाहर कर दिया गया था. इसके बाद से दोनों एक-दूसरे पर बयानबाजी करते रहते हैं.
कब रिलीज होगी ‘लव एंड वॉर’?
बता दें विक्की कौशल जल्द ही संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में दिखाई देंगे. जो की एक लव स्टोरी ड्रामा फिल्म है. ये फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी. जिसमें विक्की के अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आएंगे.