HomeDaily NewsKajol Daughter Nysa:नीसा देवगन ने जताई बेटे की मां बनने की इच्छा,...

Kajol Daughter Nysa:नीसा देवगन ने जताई बेटे की मां बनने की इच्छा, काजोल ने किया कारण का खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से छाई रहती हैं. इन दिनों वो अपनी आने वाली फिल्म मां के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म 27 जून को रिलीज होने वाली है और फिल्म को अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है. अजय और काजोल दोनों मिलकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. प्रमोशन के काजोल ने बेटी निसा देवगन के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि निसा को बेटी नहीं बेटा चाहिए.

काजोल अपने बच्चों के साथ खूब मस्ती करती हैं. वो स्ट्रिक्ट होने की बजाय उनकी दोस्त बनने की कोशिश करती हैं. काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपने दोनों बच्चों की दोस्त बनने की कोशिश कर रही हैं.

बेटे की मां बनना चाहती हैं
काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अक्सर बेटी निसा से कहती हैं कि जब वो खुद मां बनेंगी तो उन्हें समझ आएगा मां होना कैसा होता है. खासकर एक बेटी की मां. इसके जवाब में निसा उन्हें कहती हैं कि टवो बेटी नहीं सिर्फ बेटों की मां बनना चाहती हैं.’ काजोल ने कहा- ‘उसे लगता है बेटों को पालना आसान होता है.’

अजय देवगन और काजोल मां का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. प्रमोशन के दौरान बॉलीवुड हंगामा से खास बातचीत में काजोल ने अजय के बारे में बात की. उन्होंने प्रोड्यूसर के साथ काम करने के बारे में बताया. काजोल ने कहा-  ‘इस प्रोड्यूसर के बारे में मैं क्या ही कहूं. इन्होंने मुझे हैरेस किया और तंग किया है. कोई भी इस बात पर भरोसी नहीं करेगा. ये बोलते हुए काजोल हंस पड़ी.’ उसके बाद काजोल ने सीरियसली कहा- ‘नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है.अजय शानदार प्रोड्यूसर थे. उनके बारे में ये बात मुझे कहनी होगी.’

मां फिल्म की बात करें तो इसमें काजोल अपनी बेटी को बचाती नजर आ रही हैं. ये एक माइथोलॉजिकल-हॉरर फिल्म है. जिसमें काजोल के साथ रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments