HomeSportsKabaddi World Cup 2025: भारतीय टीम ने वेल्स को दी करारी हार...

Kabaddi World Cup 2025: भारतीय टीम ने वेल्स को दी करारी हार , प्वाइंट्स टेबल में बनाई अपनी मजबूत पकड़।

इंग्लैंड की मेजबानी में इस बार आयोजित किए जा रहे कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनको 5-5 के दो अलग ग्रुपों में बांटा गया है। भारतीय टीम का इस वर्ल्ड कप में अब तक जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें 20 मार्च को वेल्स के खिलाफ मैच को उन्होंने एकतरफा तरीके से अपने नाम किया। अब तक टीम इंडिया ने तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें से वह 2 को जहां जीतने में कामयाब हुए हैं तो वहीं एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। वेल्स के खिलाफ जीत के साथ अब भारतीय कबड्डी टीम का क्वार्टर फाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है।

भारत ने वेल्स की टीम को 102-47 के अंतर से दी मात

भारतीय कबड्डी टीम का 20 मार्च को ग्रुप-बी में वेल्स की टीम से मुकाबला था, जिसमें उनका एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला। भारतीय कबड्डी टीम ने इस मैच को 102-47 के अंतर से अपने नाम किया, जिसमें उन्होंने वेल्स की टीम को वापसी करने का कोई भी मौका नहीं दिया। भारत का ये ग्रुप-बी में आखिरी मुकाबला भी था, जिसके बाद अब उनकी जगह क्वार्टर फाइनल में लगभग पक्की हो गई है। ग्रुप-बी की प्वाइंट्स टेबल को लेकर बात की जाए तो उसमें अभी भारत जहां टॉप पर है तो वहीं स्कॉटलैंड दूसरे जबकि वेल्स की टीम तीसरे नंबर पर मौजूद है। चौथे नंबर पर हॉन्ग कॉन्ग की टीम है वहीं अंतिम स्थान पर इटली की टीम है।

ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड टॉप पर

कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल को लेकर बात की जाए तो उसमें इंग्लैंड की टीम पहले नंबर पर काबिज है, जिसमें उन्होंने अब तक खेले 2 मैचों में दोनों को जीता है। इंग्लैंड को अभी अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला पोलैंड के खिलाफ खेलना बाकी है। वहीं दूसरे नंबर पर जहां पोलैंड की टीम है तो तीसरे नंबर अमेरिका की टीम है। कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले 21 मार्च को खेले जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments