HomeDaily NewsJohny Lever Reaction: परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने पर जॉनी लीवर...

Johny Lever Reaction: परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने पर जॉनी लीवर ने दी प्रतिक्रिया

हेरा-फेरी 3 इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. मगर परेश रावल ने फिल्म छोड़कर सभी को चौंका दिया है. इस पर फैंस तो टेंशन में हैं ही, सेलेब्स को भी लग रहा है कि परेश रावल के बिना फिल्म में मजा नहीं आने वाला है. जॉनी लीवर को हेरा फेरी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं उन्होंने परेश रावल की एग्जिट पर रिएक्ट किया है। जॉनी लीवर का मानना है कि परेश रावल को अपने फैसले के बारे में एक बार फिर सोच लेना चाहिए क्योंकि उनके बिना फिल्म में मजा नहीं आएगा. जॉनी लीवर का रिएक्शन वायरल हो रहा है।

जॉनी लीवर ने किया रिएक्ट
टाइम्स नाओ को दिए इंटरव्यू में जॉनी लीवर ने परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बारे में बात की. उनका कहना है कि परेश रावल को टीम के साथ बैठकर मामले को सुलझाना चाहिए क्योंकि फैन उन्हें फिल्म में मिस करेंगे. उन्होंने कहा- मुझे लगता है उन्हें कर लेना चाहिए फिल्म. बैठकर बात करें, मैटक सॉल्व करें क्योंकि फैंस बहुत मिस करेंगे परेशजी को फिल्म में, मजा नहीं आएगा ना वैसे उनके बिना. तो बात करके सॉल्व कर लेना चाहिए. मेरी नजर में तो ये ही सही है। बता दें 18 मई को पोस्ट शेयर करके परेश रावल ने हेरा फेरी 3 छोड़ने का कंफर्म किया था. उन्होंने लिखा था कि वो क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से फिल्म नहीं छोड़ रहे हैं. जिसके बाद अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें 25 करोड़ के हर्जाने का नोटिस भेजा है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी. तीनो एक्टर ने प्रोमो भी शूट कर लिया था।

अक्षय ने तोड़ी चुप्पी

हाउसफुल 5 के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय कुमार से परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने को लेकर बात की थी. इस पर उन्होंने कहा था- जो कुछ भी है लेकिन ये सही जगह नहीं है जो मैं इस बारे में बात करूं. जो कुछ भी हुआ है वो सीरियस मामला है. कोर्ट इस मामले को देखेगी. मुझे नहीं लगता कि इस जगह मुझे इस बारे में बात करनी चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments