भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने वाली है. करीब डेढ़ महीने तक चलने वाली इस सीरीज में कुल पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. एक समय था जब विराट कोहली बनाम जेम्स एंडरसन का बैटल (Virat Kohli vs James Anderson) चर्चा का विषय बना होता था. मगर आगामी सीरीज में जो रूट और जसप्रीत बुमराह की भिड़ंत पर सबकी नजरें टिकी होंगी. बुमराह भारतीय गेंदबाजी अटैक को लीड कर रहे होंगे, वहीं जो रूट इंग्लैंड की बैटिंग यूनिट की अगुआई कर रहे होंगे.
बुमराह vs रूट: हेड टू हेड बैटल
अब तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जो रूट और जसप्रीत बुमराह 24 टेस्ट मैचों में आमने-सामने आए हैं. अब तक बुमराह, रूट पर हावी रहे हैं. इंग्लैंड के ‘रिकॉर्ड ब्रेकर’ कहे जाने वाले जो रूट ने अब तक जसप्रीत बुमराह की 559 गेंदों का सामना किया है, जिनमें रूट सिर्फ 286 रन बना पाए हैं. टेस्ट फॉर्मेट में जो रूट का कुल औसत 50.80 का है, लेकिन बुमराह के खिलाफ उनका एवरेज घटकर सिर्फ 31.77 का रह जाता है. बुमराह अब तक इंग्लैंड के इस धुरंधर बल्लेबाज को 9 बार आउट कर चुके हैं.
जसप्रीत बुमराह और जो रूट की पहली बार टक्कर तब हुई जब 2018 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड का दौरा किया था. उस सीरीज में बुमराह की 127 गेंदों का सामना करते हुए रूट ने सिर्फ 44 रन बनाए और 2 बार आउट भी हुए थे. वहीं 2021 की सीरीज में बुमराह ने रूट को पूरिन तरह डॉमिनेट किया और उन्हें 3 बार आउट किया था. वहीं 2024 में हुई भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी बुमराह ने जो रूट का विकेट 3 बार झटका था.
केवल पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ही वो गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट में जो रूट को जसप्रीत बुमराह से ज्यादा बार आउट किया है. कमिंस ने उन्हें 11 बार और हेजलवुड ने रूट का विकेट 10 बार लिया है.