HomeDaily NewsIsrael-Hamas War: गाजा में इजराइल ने मचाई तबाही , अब तक 50,000...

Israel-Hamas War: गाजा में इजराइल ने मचाई तबाही , अब तक 50,000 से ज्यादा लोगों की मौत होगई

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी): इजरायल और हमास में संघर्ष विराम टूटने के बाद से ही दोबार जंग शुरू हो गई है। अब यह जंग एक बार फिर मध्य-पूर्व में भयानक रूप धारण करने जा रही है। पिछले 5 दिनों में गाजा में इजरायली हमले में 600 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं लेबनान में ताजा हमले में काफी संख्या में लोग मारे गए हैं। गाजा पर हमले के जवाब में हमास आतंकी, यमन के हूतिये और लेबनान से हिजबुल्लाह लड़ाके मिलकर इजरायल पर हमला कर रहे हैं। इस बीच गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने युद्ध में मौतों का खौफनाक मंजर दर्शाने वाला आंकड़ा जारी किया है। गाजा का कहना है कि इजरायल-हमास युद्ध में 50,000 से अधिक फिलस्तीनी मारे गए हैं।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि युद्ध में अब तक 1,13,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। रविवार को साझा की गई। इस जानकारी में वे 673 मृतक भी शामिल हैं, जो पिछले सप्ताह युद्ध विराम समाप्त करने के बाद इजराइल द्वारा अचानक किए गए हवाई हमलों में मारे गए हैं। मंत्रालय ने इस बात को स्पष्ट नहीं किया कि मृतकों में कितने आम नागरिक और कितने लड़ाके शामिल हैं। (एपी)

यमन के हूतिये, हमास और हिजबुल्लाह फिर हुए एक

कई महीनों तक युद्ध में आई शांति में फिर से अशांति की आग भड़क गई है। गाजा पर हमले के विरोध में यमन के हूतिये लगातार इजरायल पर मिसाइल और रॉकेट से हमले कर रहे हैं। इजरायल को इसमें ईरान का हाथ होने का भी शक है। इससे इजरायल और ईरान में भी तनाव बढ़ने लगा है। वहीं दक्षिणी लेबनान से भी इजरायल के ऊपर रॉकेट और मिसाइलें दागी जा रही हैं। इजरायल में लगातार हवाई हमलों के सायरन बजते हुए देखे जा सकते हैं। जवाब में इजरायली सेना भी हमास और हिजबुल्लाह समेत हूतियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है।

क्यों शुरू हुआ था ये युद्ध

वैसे तो इजरायल की जंग इन संघठनों के साथ बहुत पुरानी है। मगर 7 अक्टूबर 2023 को अचानक हमास के आतंकियों ने इजरायल पर बड़ा हमला कर दिया था। इसमें हमास ने 1200 से ज्यादा इजरायलियों को मार डाला था। साथ ही 238 लोगों को बंधक बना लिया था। इससे बौखलाए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेनत्याहू ने हमास पर व्यापक हमले का आदेश जारी कर दिया। करीब डेढ़ वर्षों के इस युद्ध में इजरायली सेना ने गाजा को खंडहर बना दिया और इस युद्ध में हमास के टॉप लीडर इस्माइल हानिया और याह्या सिनवार समेत हजारों आतंकी मारे गए। गाजा पर हमले के विरोध में हिजबुल्लाह ने भी लेबनान से जब इजरायल पर हमला करना शुूरू किया तो इजरायली सेना ने उसे भी नहीं बख्शा और उसके टॉप लीडरों हसन नसरल्लाह समेत अन्य को मौत के घाट उतार दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments