HomeDaily NewsIsrael Attacks Iran: ईरान ने एक बार फिर इजरायल पर दागीं मिसाइलें, सायरनों...

Israel Attacks Iran: ईरान ने एक बार फिर इजरायल पर दागीं मिसाइलें, सायरनों की गूंज से थर्राया यरुशलम

रविवार को ईरान ने एक बार फिर इजरायल पर मिसाइलें दागीं, जिससे दोनों देशों के बीच टकराव और बढ़ गया. इजरायली सेना ने बताया, “ईरानी मिसाइलें आ रही हैं, यरुशलम में सायरन बज रहे हैं.” सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आए हैं, जिनमें तेल अवीव और यरुशलम के ऊपर मिसाइलें उड़ती दिख रही हैं. इनमें से कई मिसाइलों को इजरायल की वायु सुरक्षा प्रणाली ने हवा में ही नष्ट कर दिया.

इजरायल का जवाबी हमला और हाइफ़ा में आग
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इजरायल ने ईरान पर जवाबी हवाई हमले किए. इसके बाद देश के दक्षिण-पश्चिमी इलाकों में एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय किया गया. इजरायली सेना ने कहा कि ईरानी मिसाइलों से कई ठिकानों को निशाना बनाया गया. हाइफ़ा शहर में एक बड़ा धमाका और आग देखी गई, जिसे ईरानी हमले का असर बताया गया है. RT इंटरनेशनल की एक पोस्ट के अनुसार, अब तक चार लोग घायल हुए हैं. ये जानकारी इजरायली अधिकारियों के हवाले से मिली है, लेकिन उनके नाम नहीं बताए गए हैं.

ईरान में भी धमाके, तेल डिपो में लगी आग
तेहरान से आई तस्वीरों में देखा गया कि रात के समय आसमान में एक बड़ा धमाका हुआ. यह आग इजरायल की ओर से ईरान के तेल और गैस क्षेत्र पर किए गए हमलों के कारण लगी. इससे ईरान की अर्थव्यवस्था और सरकारी कामकाज पर असर पड़ने की आशंका है. साथ ही वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी खतरा बढ़ गया है.

IDF का सबसे लंबी दूरी का हमला
एक वीडियो में दिखाया गया कि इजरायली सेना ने सिर्फ एक घंटे में ईरान के 20 ड्रोन मार गिराए. इससे पहले इजरायली रक्षा बल (IDF) ने बताया कि उन्होंने ईरान के मशहद हवाई अड्डे पर एक ईरानी विमान को निशाना बनाया. यह हमला इजरायल से करीब 2,300 किलोमीटर दूर किया गया. IDF ने कहा कि यह अब तक का सबसे लंबी दूरी वाला हमला है, जो “ऑपरेशन राइजिंग लायन” के तहत किया गया. इजरायली सेना का कहना है कि इन हमलों का उद्देश्य ईरान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को खत्म करना है, सरकार बदलना उनका लक्ष्य नहीं है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments