HomeDaily NewsIran Israel War: डोनाल्ड ट्रंप ने खामेनेई को सत्ता से हटाने के दिए...

Iran Israel War: डोनाल्ड ट्रंप ने खामेनेई को सत्ता से हटाने के दिए संकेत, बोले – ‘मेक ईरान ग्रेट अगेन’

अमेरिका ने ईरान की ‘न्यूक्लियर साइट्स’ पर हमला किया है. इस हमले के कुछ घंटों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और इजरायली सेना को अमेरिका के साथ काम करने के लिए धन्यवाद दिया. वहीं अब ट्रंप ने ईरान में सत्ता परिवर्तन को लेकर भी चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने खामेनेई को सत्ता से बाहर करने का संकेत दे दिया है.

ट्रंप ने ईरान में सत्ता परिवर्तन को लेकर कहा, “सत्ता परिवर्तन शब्द का इस्तेमाल करना राजनीतिक रूप से सही नहीं है, लेकिन अगर मौजूदा ईरानी शासन ईरान को फिर से महान बनाने में असमर्थ है, तो शासन परिवर्तन क्यों नहीं होगा? MIGA!”

अमेरिका ने ईरान पर किया अटैक

इजरायल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध में अमेरिका कूद चुका है. अमेरिका ने ईरान पर बी 2 बॉम्बर के जरिए अटैक किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इसके बाद अपनी सेना की तारीफ की. अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु केन्द्रों फोर्दो, नतांज और इस्फहान पर हमला किया, जिसका उद्देश्य ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर लगाम लगाना है.

ईरान की न्यूक्लियर साइट्स पर किया गया था पहला अटैक

ईरान-इजरायल के बीच यह संघर्ष 13 जून को शुरू हुआ था. इजरायल ने ईरान पर अचानक हमला किया था. इजरायली अधिकारियों ने दावा किया था कि हमला तेहरान को न्यूक्लियर वेपन हासिल करने से रोकने के लिए किया गया था. इस संघर्ष ने पूरे क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है, जो अक्टूबर 2023 से गाजा में इजरायल के लंबे युद्ध के बाद पहले से ही चरम पर है.

बता दें कि इजरायल के अटैक के बाद ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई की. उसने तेल अवीव में कही जगहों पर अटैक किया. ईरान ने इजरायल के एक बड़े अस्पताल को भी निशाना बनाया था. इसके बाद अमेरिका ने कहा कि वह युद्ध में हिस्सा लेगा या नहीं, इस पर विचार करेगा, लेकिन उसने अचानक अटैक कर दिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments