ईरान में फंसे 110 भारतीय छात्र दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं. इनमें से अधिकतर छात्र जम्मू कश्मीर से हैं. ये छात्र उर्मिया मेडिकल यूनिवर्सिटी से हैं. छात्रों ने आर्मेनिया और दोहा के रास्ते से होते हुए बुधवार देर शाम दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी. उनकी फ्लाइट करीब 3 घंटे देरी से भी पहुंची.
ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध को देखते हुए भारत सरकार ने ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए ‘ऑपरेशन सिंधु’ की शुरुआत की. सरकार के इस विशेष ऑपरेशन के तहत 17 जून को ईरान के उत्तरी हिस्से में फंसे 110 भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकाला गया. इन छात्रों को भारतीय दूतावास की निगरानी में सड़क मार्ग से ईरान से आर्मेनिया की राजधानी येरेवान पहुंचाया गया. वे इसी रास्ते से दिल्ली आए हैं.
स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे भारतीय छात्र
सभी छात्र बुधवार को दोपहर 2:55 बजे स्पेशल फ्लाइट से भारत रवाना हुए और गुरुवार की सुबह नई दिल्ली पहुंचे. यह ऑपरेशन सिंधु का पहला चरण है. भारत सरकार ने इस पूरे अभियान में सहयोग के लिए ईरान और आर्मेनिया की सरकारों का विशेष आभार जताया है, जिन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन को आसान और सुरक्षित बनाने में पूरी मदद की.
ईरान में स्थिति बिगड़ने के कारण भारतीय दूतावास लगातार भारतीय नागरिकों को युद्ध प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षित इलाकों में भेजने की कोशिश में जुटा है. इसके साथ ही, भारत सरकार ने इमजरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर, व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी जारी की है, जहां से लोग मदद ले सकते हैं.
ईरान-इजरायल के बीच कई दिनों से चल रहा युद्ध
ईरान और इजरायल के बीच चल रहा युद्ध भंयकर रूप ले चुका है. बुधवार को इजरायल ने दावा किया था कि उसकी वायुसेना ने 50 फाइटर एयरक्राफ्ट भेजकर ईरान में हमला किया है. वहीं ईरान ने ड्रोन के जरिए इजरायल पर अटैक किया था.