HomeDaily NewsIran Israel Conflict :  इजरायली हमलों में ईरान के 244 लोगों की...

Iran Israel Conflict :  इजरायली हमलों में ईरान के 244 लोगों की मौत, 1200 से अधिक घायल

इजरायल से तनाव के बीच ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार  को बताया कि पिछले तीन दिनों में इजरायल के हमलों में 224 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मंत्रालय के प्रवक्ता हुसैन केरमानपोर ने कहा कि 65 घंटे की इजरायली बमबारी के बाद कुल 1,277 लोग घायल हुए हैं और मारे गए 224 लोगों में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मारे गए लोगों में से 90% आम नागरिक थे.

ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड ने बताया कि इस हमले में ईरान के खुफिया प्रमुख मोहम्मद काजमी और दो अन्य जनरल भी मारे गए हैं. इनके अलावा कई हाई लेवल सैन्य अधिकारी और परमाणु वैज्ञानिक भी इस हमले में जान गंवा चुके हैं.

ईरान से तनाव पर क्या बोला इजरायल ?

वहीं इजरायल का कहना है कि शुक्रवार (12 जून, 2025) से अब तक देश में 14 लोगों की मौत हुई है और 390 लोग घायल हुए हैं. AFP के अनुसार, एक वरिष्ठ ईरानी सैन्य अधिकारी ने रविवार को चेतावनी दी कि इजरायल के हमलों का बदला लिया जाएगा. कर्नल रेजा सय्याद ने कहा कि ईरान के बहादुर लड़ाकों की जवाबी कार्रवाई पूरे इजरायल (अधिकृत क्षेत्र) को अपनी चपेट में लेगी. उन्होंने कहा, “इजरायल के अधिकृत इलाकों को छोड़ दें, क्योंकि ये भविष्य में रहने लायक नहीं रहेंगे. शेल्टर भी आपको सुरक्षा नहीं दे पाएंगे.”

ईरान पर सैन्य कार्रवाई जारी रहेगा: नेतन्याहू

रविवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनका देश ईरान पर सैन्य कार्रवाई जारी रखेगा. उनका कहना है कि ईरान के परमाणु ठिकाने इजरायल और उसके साथियों के लिए खतरा हैं, इसलिए उन्हें खत्म करना जरूरी है. नेतन्याहू ने कहा, “हम अपने दो बड़े मकसद को पूरा करने के लिए जो भी जरूरी होगा, वो करेंगे. पहला है परमाणु हथियारों का खतरा और दूसरा है मिसाइल हमलों का खतरा.”

उन्होंने यह भी कहा, “हमने ये कदम अपनी सुरक्षा के लिए उठाया है, लेकिन हमारा मकसद सिर्फ खुद को नहीं, बल्कि दुनिया को भी इस खतरनाक सरकार से बचाना है. दुनिया की सबसे खतरनाक सरकार के पास सबसे खतरनाक हथियार नहीं होने चाहिए.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments