अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि 12 दिनों से चल रहे ईरान और इजरायल के बीच युद्ध रोकने पर समझौता हो गया है. ट्रंप के इस ऐलान के बावजूद दोनों देशों के बीच जंग अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है.
सीजफायर को लेकर ईरान के विदेश मंत्री ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “फिलहाल कोई सीजफायर या सैन्य कार्रवाई रोकने का समझौता नहीं हुआ है.” हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर इजरायल सुबह 4 बजे (तेहरान समय) तक ईरानी नागरिकों पर अपने हमले बंद कर देता है तो ईरान भी आगे कोई जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा. उन्होंने आगे लिखा, “हमारा अगला कदम इस बात पर निर्भर करेगा कि इजरायल हमला रोकता है या नहीं. हमारी सैन्य कार्रवाई रोकने पर अंतिम फैसला बाद में लिया जाएगा.”
डोनाल्ड ट्रंप ने बताया- कब से लागू होगा सीजफायर
वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल सोशल पर अपने एक पोस्ट में ऐलान किया कि इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर पर बात बन गई है. उन्होंने बताया, “अगले छह घंटों में दोनों देश अपने मौजूदा सैन्य मिशन पूरे कर लेंगे. इसके बाद ईरान सबसे पहले सीजफायर शुरू करेगा और 12 घंटे बाद इजरायल भी सीजफयर में शामिल होगा. पूरा सीजफायर 24 घंटे में लागू होगा, जिसके बाद इस 12 दिन के युद्ध को खत्म मान लिया जाएगा.
ट्रंप ने दोनों देशों से की ये अपील
ट्रंप ने दोनों देशों से अपील की है कि इस दौरान वे शांतिपूर्ण और सम्मानजनक रवैया बनाए रखें. उन्होंने कहा, “यह एक ऐसा संघर्ष था जो बहुत लंबा खिंच सकता था और पूरे क्षेत्र को तबाह कर सकता था, लेकिन अब वह खतरा टल गया है. मैं ईरान और इजरायल को इसके शांतिपूर्ण समाधान के लिए बधाई देता हूं.”