ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है. इसके बाद इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम को कई साल पीछे कर दिया है.
ईरान के स्वास्थ्य मंत्री मोहम्मद-रेजा जफरगांदी ने मंगलवार को बताया कि पिछले 12 दिनों में इजरायल के हवाई हमलों में अब तक 606 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5,332 लोग घायल हुए हैं. मंत्री जफरगांदी ने बताया कि पिछले 24 घंटे अब तक के सबसे भयानक रहे, जिनमें 104 मौतें और 1,342 घायल दर्ज किए गए. यह सिलसिला 13 जून से शुरू हुए हवाई हमले के बाद से लगातार जारी है.
इस बीच, इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी जानकारी दी है कि संघर्ष की शुरुआत से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3,238 लोग घायल हुए हैं. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार रात घोषणा की थी कि सीजफायर मंगलवार सुबह 04:00 से प्रभावी होगा. हालांकि, युद्धविराम की घोषणा के कुछ ही घंटों के भीतर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर उल्लंघन के आरोप लगाए और बदले की कार्रवाई की चेतावनी दी.
मंगलवार को वॉशिंगटन में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने ईरान और इजरायल दोनों की आलोचना की और कहा, “इन लोगों को शांत होना होगा, यह बहुत ज्यादा हो गया है. कल जो कुछ देखा, वह मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया. जैसे ही हमने समझौता किया, इजरायल ने जबरदस्त बमबारी शुरू कर दी. मैंने ऐसा हमला पहले कभी नहीं देखा. मैं इससे खुश नहीं हूं. और, ईरान से भी नहीं.”