HomeSportsIPL 2025: क्या वेस्टइंडीज खिलाड़ी खेलेंगे बाकी बचे मैचों में? विंडीज बोर्ड...

IPL 2025: क्या वेस्टइंडीज खिलाड़ी खेलेंगे बाकी बचे मैचों में? विंडीज बोर्ड ने दिया जवाब

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को 57 लीग मुकाबले के बाद उस समय सस्पेंड कर दिया गया जब भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर लगातार तनाव बढ़ता जा रहा था। वहीं अब हालात सामान्य होने के साथ आईपीएल 2025 सीजन के बाकी बचे मैचों की शुरुआत 17 मई से हो जाएगी, जिसमें अब फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। ऐसे में अचानक बीच में शेड्यूल बदलने की वजह से कई विदेशी प्लेयर्स जो वापस अपने देश लौट गए थे वह बाकी बचे मैचों में खेलने के लिए नहीं आ रहे हैं। वहीं इसी बीच अब क्रिकेट वेस्टइंडीज ने भी अपने प्लेयर्स के लिए फरमान जारी कर दिया है कि वह आईपीएल के मौजूदा सीजन के बाकी बचे मुकाबलों में खेल पाएंगे या नहीं।

आईपीएल के बाकी बचे में खेल सकेंगे विंडीज खिलाड़ी

वेस्टइंडीज की टीम को 21 मई से आयरलैंड और इंग्लैंड का दौरा करना है जहां उन्हें वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में सीरीज सीरीज खेलनी है, जिसको लेकर स्क्वाड का पहले ही ऐलान किया जा चुका है। वहीं अब क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ये साफ कर दिया है कि उनके प्लेयर्स आईपीएल 2025 सीजन के बाकी बचे सभी मुकाबलों में खेल सकते हैं। बोर्ड के इस फैसले से आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम को सबसे ज्यादा राहत मिली है, क्योंकि इन दोनों ही टीमों कई अहम विदेशी खिलाड़ी जहां खेलने के लिए वापस नहीं लौट रहे हैं तो वहीं कुछ प्लेऑफ से पहले ही वापस चले जाएंगे। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपनी तरफ से जारी किए गए बयान में कहा कि 21 मई से तीन जून तक होने वाले वेस्टइंडीज टीम के आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए हम अपनी एक मजबूत टीम उतारने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

शमर जोसेफ बाकी बचे आईपीएल मैचों के लिए वापस भारत नहीं आएंगे

आईपीएल 2025 में वेस्टइंडीज टीम के तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको वनडे सीरीज के लिए विंडीज स्क्वाड में चुना गया है। इसमें शमर जोसेफ वापस इंडिया नहीं लौटेंगे तो वहीं क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ये साफ कर दिया है कि शेरफेन रदरफोर्ड की जगह पर जॉन कैंपबेल आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे जबकि जेदीह ब्लैड्स को रोमारियो शेफर्ड की जगह पर शामिल किया गया है। इसके अलावा शिमरन हेटमायर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से स्क्वाड का हिस्सा बन जाएंगे क्योंकि उनकी आईपीएल टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments