
IPL2024 में आज यानी 5 अप्रैल को सनराइज़र्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (SRH vs CSK) के बीच मुकाबला खेला जाना है। एआरएच बनाम सीएसके मुकाबला हैदराबाद टीम के होम ग्राउंड राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जायेगा।
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 19 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स 14-5 के अंतर से आगे है। साफ पता चलता है कि सीएसके का पलड़ा भारी है लेकिन इस बार सनराइजर्स हैदराबाद टीम को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है।