HomeSportsIPL प्लेऑफ परिदृश्य: चेन्नई की टीम बना सकती है प्लेऑफ में जगह,...

IPL प्लेऑफ परिदृश्य: चेन्नई की टीम बना सकती है प्लेऑफ में जगह, लेकिन पूरा करना होगा ये टारगेट

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने आखिरकार आईपीएल के इस सीजन का दूसरा मैच जीत लिया है। टीम ने एलएसजी को 5 विकेट से करारी मात दी। हालांकि इस जीत के बाद भी टीम को ज्यादा फायदा तो नहीं मिला है, यानी सीएसके अभी भी दसवें नंबर पर है। लेकिन इतना जरूर है कि टीम की प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं जरूर नए सिरे से जीवित हो उठी हैं। टीम अभी भी टॉप 4 में जा सकती है। लेकिन इसके लिए कई सारे समीकरण ठीक से बिठाने होंगे।

सीएसके के लीग फेज में सात और मैच बाकी

सीएसके की टीम अब इस साल के आईपीएल में दो मैच जीत चुकी है। ये उसका सातवां मैच था। यानी टीम को अभी भी लीग फेज में 7 और मैच खेलने हैं। सीएसके की टीम यहां से अपने बचे हुए सभी मैच जीत जाए तो प्लेऑफ में जा सकती है। सात मैच जीतने का मतलब होगा कि 14 अंक। टीम के पास चार अंक पहले से ही हैं, अगर इन्हें भी जोड़ दिया जाए तो कुल अंक 18 होते हैं। 18 अंक लेकर टीम आसानी से टॉप 4 में जा सकती हैं। अक्सर टीमें 14 अंक लेकर भी प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। यहां तो हम 18 अंक की बात कर रहे हैं।

अभी भी सभी 10 टीमें प्लेऑफ की रेस में

कुल मिलाकर देखें तो अभी तक 10 में से एक भी टीम ना तो प्लेऑफ में पहुंची है और ना ही बाहर हुई है। सभी टीमें टॉप 4 की रेस में बनी हुई हैं। हां, इतना जरूर है कि जो टीमें इस वक्त 8 अंक हासिल कर चुकी हैं, उनके लिए आगे की राह आसान होगी, वहीं जो टीमें नीचे यानी चार अंक पर हैं, उनके लिए थोड़ी सी मुश्किल होगी, लेकिन प्लेऑफ के दरवाजे सभी के लिए खुले हुए हैं। आने वाले मैच और भी रोचक होंगे, इसकी पूरी उम्मीद की जा सकती है।

धोनी की कप्तानी में टीम ने जीत लिया दूसर ही मुकाबला

एमएस धोनी अब चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान हैं। साल 2023 में अपनी कप्तानी में सीएसके को आईपीएल का खिताब जिताने वाले धोनी ने इस साल अभी तक केवल दो ही मैचों में टीम की कमान संभाली है। पहले मैच में भले ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन दूसरे ही मैच में उन्होंने जीत दिला दी है। इस बीच एलएसजी के खिलाफ मैच में तो खुद धोनी ने कमाल की बल्लेबाजी की। धोनी ने केवल 11 बॉल पर 26 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने चार चौके और एक छक्क लगाया। अगर वे इसी तरह की बल्लेबाजी करते रहे तो बाकी जीतें ज्यादा दूर नजर नहीं आती।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments