HomeDaily NewsIndiGo signs MoU with Airbus: इंडिगो ने एयरबस से किया बड़ा करार, एयरलाइन...

IndiGo signs MoU with Airbus: इंडिगो ने एयरबस से किया बड़ा करार, एयरलाइन लाएगी 60 वाइड-बॉडी विमान

भारत की एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने अंतरराष्ट्रीय विस्तार की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने एयरबस के साथ एक नया समझौता (MoU) साइन किया है, जिसके तहत वह अपने वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट ऑर्डर को दोगुना कर 60 एयरबस A350-900 विमानों का ऑर्डर देगी. यह ऑर्डर पहले से लिए गए 30 विमानों के अतिरिक्त है, जो 70 विमानों में शामिल थे.

इंडिगो से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले साल अप्रैल 2024 में इंडिगो ने पहली बार वाइड-बॉडी विमान अपने बेड़े में शामिल करने का बड़ा फैसला लिया था. कंपनी ने तब 30 एयरबस A350-900 विमानों का ऑर्डर दिया था, जिनकी डिलीवरी 2027 से शुरू होगी. अब इस ऑर्डर को और बड़ा करते हुए कंपनी ने 30 और विमानों को लाने का फैसला लिया है, जिससे कुल संख्या 60 हो गई है.

इंडिगो का नया विमान कितना ताकतवर होगा

जानकारी के अनुसार, ये सभी A350-900 विमान रॉल्स रॉयस के ट्रेंट XWB इंजनों से लैस होंगे. इसके इंजन बेहद कुशल और लंबे रूट्स के लिए काफी अच्छे हैं, जिससे इंडिगो को नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत करने में मदद मिलेगी. यह विस्तार इंडिगो को अपने साझेदार इंटरनेशनल एयरलाइंस के हब्स तक अधिक उड़ानें शुरू करने की क्षमता देगा.

मार्च 2025 में कंपनी ने 6 वाइड-बॉडी विमानों को अपने बेड़े में शामिल करना किया था शुरू

इंडिगो से मिली जानकारी के अनुसार, मार्च 2025 में इंडिगो ने छह अस्थायी रूप से किराये पर लिए गए वाइड-बॉडी विमानों को अपने बेड़े में शामिल करना शुरू किया था. इन सभी विमानों की डिलीवरी 2026 तक पूरी हो जाएगी. यह कदम कंपनी की लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय सेवाओं की तैयारी का हिस्सा है.

इंडिगो का यह कदम भारत को विश्व मंच पर देगा नई ऊंचाई

कुल मिलाकर अगर बात करें तो भारत आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एविएशन मार्केट बन चुका है. केंद्र सरकार देश को एक वैश्विक विमानन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रही है. ऐसे में इंडिगो जैसे कदम भारत को विश्व मंच पर नई ऊंचाई देने वाले साबित होंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments