HomeFeature StoryIndian Idol 15 Winner: मानसी घोष ने बानी विजेता , ट्रॉफी के...

Indian Idol 15 Winner: मानसी घोष ने बानी विजेता , ट्रॉफी के साथ मिली 25 लाख रुपये की इनामी राशि।

सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ का सफर आज खत्म हो गया है। इस सीजन को अपना विनर मिल गया है, जिनका नाम है मानसी घोष। मानसी घोष को इस सीजन की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और नई कार भी मिली है। इतना ही नहीं मानसी घोष इसके पहले ‘सुपर सिंगर’ की पहली रनर-अप भी रह चुकी हैं। शो के पहले रनरअप शुभोजीत चक्रवर्ती बनें तो वहीं दूसरी रनरअप स्नेहा शंकर रहीं। बता दें इस शो ने लगभग पांच महीने तक दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

मानसी घोष हुईं इमोशनल

फाइनल में तीन बेहतरीन फाइनलिस्ट मानसी घोष, शुभोजीत चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर के बीच ट्रॉफी के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। तीनों ने अपनी आवाज से सभी का दिल जीत लिया, लेकिन विनर मानसी घोष बनीं। इस सीजन को जीतते ही मानसी इमोशनल हो गईं और अपनी फैमिली को स्टेज पर बुलाया। इस दौरान जज ने मानसी की तारीफ करते हुए उन्हें आशीर्वाद भी दिया।

विजेता मानसी घोष को मिली बधाई

इंडियन आइडल के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस सीजन के विनर की घोषणा की गई। ट्वीट में लिखा था, ‘इंडियन आइडल सीजन 15 जीतने पर मानसी घोष को बहुत-बहुत बधाई! क्या आवाज है, क्या यादगार सफर रहा! वाकई में आप इस जीत की हकदार हैं, आपने हर परफॉर्मेंस को शानदार बना दिया।’

इंडियन आइडल 15 के फिनाले में मची धूम

शो के जज श्रेया घोषाल, बादशाह और विशाल ददलानी थे, जिन्होंने विजेता का ऐलान किया। शो के होस्ट आदित्य नारायण थे। इंडियन आइडल सीजन 15 का ग्रैंड फिनाले बहुत ही धमाकेदार रहा है। इस दौरान रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी और सिंगर मीका सिंह जज के साथ खूब मस्ती करते नजर आए। इस सीजन के ग्रैंड फिनाले में इस बार सिंगर्स ने 90 के दशक का तड़का लगाया था। बता दें कि पहले शो का फिनाले 30 मार्च को होने वाला था, लेकिन इसे 1 हफ्ते आगे पोस्टपोन कर दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments