भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत कल यानी शुक्रवार से होने वाली है. इससे पहले अभी भी विराट और रोहित शर्मा की जगह कौन बैटिंग करेगा इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है. इसी बीच इंडियन क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने बताया है कि किसे नंबर तीन पर बल्लेबाजी कराना चाहिए. दिनेश कार्तिक चाहते हैं कि इस बार आईपीएल में 759 रन बनाने वाले साई सुदर्शन भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करें.
भारत के बैटिंग आर्डर पर बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा कि वह चाहते हैं कि साई सुदर्शन 3 नंबर पर बल्लेबाजी करें. बता दें कि इस टीम में अभिमन्यु ईस्वरन भी हैं, माना जा रहा है कि पहले टेस्ट में साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के जाने से बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हुए हैं. कार्तिक ने यशस्वी और राहुल को हाल हैं BGT में उनकी सफलता को जारी रखने का समर्थन किया है.